अयोध्या: प्रशासन हुआ सख्त ,नियमों के उल्लंघन पर दो दुकानें सील
अयोध्या:कोविड-19 को लेकर जारी निर्देशों का पालन न करने पर शुक्रवार को शहर के बजाजा स्थित सना इंपोरियम और कन्हैयालाल बलदेव प्रसाद कपड़े की दुकान को सील कर दिया गया है।
सिटी मजिस्ट्रेट सत्यप्रकाश सिंह और सीओ सिटी अरविद चौरसिया की मौजूदगी में दुकानों को सात दिनों के लिए सील कर नोटिस जारी की गई है। वहीं शुक्रवार को दिनभर सोशल मीडिया पर शहर के चौक स्थित एक मिष्ठान भंडार के कर्मचारियों के कोरोना संक्रमण के चपेट में आने पर सील किए जाने की खबर चलती रही। जिसको प्रतिष्ठान के संचालक ने गलत ठहराया है। व्यापारियों में भी इस बात के लेकर रोष देखा गया। सीओ सिटी ने बताया कि अभी तक की जांच में ऐसा कोई मामला प्रकाश में नहीं आया है।