अमेठी : संग्रामपुर पुलिस का सराहनीय कार्य 25 हजार ईनामिया अभियुक्त को किया गिरफ्तार

संग्रामपुर(अमेठी) ! राजीव सिंह प्रभारी निरीक्षक संग्रामपुर द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।25 हजार के इनामियाँ अपराधी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।प्रभारी निरीक्षक व उनकी टीम को ये कामयाबी पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ0 ख्याति गर्ग द्वारा अपराधियों के विरुद्ध छेड़े गए धरपकड़ अभियान के तहत मिली है।
बता दे पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण में।अपराध एवं वांछित अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को संग्रामपुर के प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त हेतु निकले थे।कि तभी जरिए मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सोइया अमेठी बार्डर समीप एक संदिग्ध अपराधी घूम रहा है।प्रभारी निरीक्षक टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और उसे हिरासत में ले लिया।पूँछताक्ष में पता चला कि हिरासत में लिया गया व्यक्ति मु0अ0सं0 251/20 धारा 2/3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार रुपये का इनामियाँ अपराधी वीरेन्द्र कुमार यादव पुत्र बसन्त कुमार निवासी कोरारी गिरधरशाह थाना व जनपद अमेठी है।प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह द्वारा एक सप्ताह में ये दूसरा इनामियाँ अपराधी जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. प्र0नि0 राजीव सिंह थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी ।
2. हे0का0 रावेन्द्र प्रताप सिंह थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी ।
3. का0 अरुण प्रकाश पाण्डेय थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी ।
4. का0 सौरभ कुमार थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी ।
5. का0 उपेन्द्र सिंह थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी ।
आपराधिक इतिहास-
• मु0अ0सं0 80/20 धारा 392, 411 भादवि थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी ।
