अयोध्या : डीएवी पब्लिक स्कूल कुमारगंज का शत प्रतिशत रहा परीक्षा फल

कुमारगंज ! सीबीएसई बोर्ड द्वारा वर्ष 2020 इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। वहीं क्षेत्र के डीएवी पब्लिक स्कूल कुमारगंज का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा । विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्ष सभी छात्र छात्रा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। प्रधानाचार्य श्रीवास्तव के अनुसार विद्यालय में विज्ञान वर्ग में प्रथम स्थान शिवांश मिश्रा 93.8% द्वितीय स्थान पर अभिषेक यादव 92.6% व तृतीय स्थान पर कोमल शुक्ला 92.2% अंक प्राप्त किया। कॉमर्स वर्ग में प्रथम स्थान पर प्रिया पांडे 94.2% द्वितीय स्थान पर आदर्श कौशल 91.4% व तृतीय स्थान पर अपराजिता 90.3% अंक प्राप्त किया।अंग्रेजी विषय में शिवांश मिश्रा 97 अंक हिंदी विषय में प्रिया पांडे 94 अंक कंप्यूटर विषय में सुभाष मिश्रा 96 अंक भौतिक विज्ञान विषय में रवि यादव 90 अंक रसायन विज्ञान विषय में रवि एवं अभिषेक यादव ने 95% अंक प्राप्त किया। गणित विषय में अजीत कुमार ने 95% अंक शारीरिक शिक्षा में शिवांश मिश्रा अभिषेक यादव हर्षित सिंह और दर्शिका कौशल ने 97 अंक प्राप्त किया वहीं अकाउंट विषय में अपरमिता ने 90 अंक बिजनेस,स्टडी में प्रिया पांडे ने 94 अंक व अर्थशास्त्र में 93 अंक प्राप्त कर विषय वार उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इस प्रकार का परीक्षा फल बिना शिक्षकों छात्रों एवं उनके माता-पिता के सहयोग के बिना संभव नहीं हो सकता अतः सभी शिक्षक वह बच्चों के अभिभावक निश्चित ही बधाई के पात्र हैं। वहीं विद्यालय के परीक्षा प्रमुख श्री मोहन सिंह करण धीर सिंह अमित पांडे अभिषेक सिंह शैलेंद्र श्रीवास्तव पीके श्रीवास्तव श्रीकांत जितेंद्र पांडे एवं लिपिक वर्ग में राजेश कुमार महेश यादव एवं हेमंत श्रीवास्तव व वीरेंद्र वर्मा ने बच्चों के भविष्य की उज्जवल कामना की है।
