अमेठी:असमंजस हुआ समाप्त थानाप्रभारी समेत सभी 80 पुलिसकर्मियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव

असमंजस हुआ समाप्त थानाप्रभारी समेत सभी 80 पुलिसकर्मियों की जांच रिपोर्ट निगेटिवमाधव बाजपेईशुकुलबाजार,अमेठीदो दिनों से क्वॉरेंटाइन थाना के थानाप्रभारी रविन्द्र सिंह समेत सभी 80 पुलिसकर्मी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। रिपोर्ट आने के बाद सभी ने राहत की सांस ली है। स्थानीय थाना के एक सिपाही पूर्व जांच में पोजिटिव पाया गया था उसके संपर्क में आने वाले पुलिसकर्मियों समेत थाना के सभी 80 पुलिसकर्मी जांच में निगेटिव आए। रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन और शुकुलबाजार के लोगों में जो डर था वह दूर हुआ है। बीते शनिवार देर शाम शुकुल बाजार थाने के एक सिपाही के कोरोना पोजिटिव पाये जाने की जानकारी हुई। 12 जून को बाजार शुकुल थाना को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सभी पुलिस कर्मियों को होम क्वारंटाइन दिया गया था। रवि वार को सभी पुलिसकर्मियों थाना परिसर से जुड़े कर्मचारी व उनके परिजन का जांच के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से सैंपल लिया गया था जिसकी जांच रिपोर्ट मंगल वार को देर शाम मिली। थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह ने बताया कि इन सभी पुलिसकर्मियों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इससे पुलिस प्रशासन और क्षेत्र वासियों ने राहत की सांस ली है।36 स्वास्थ्य कर्मियों की भी रिपोर्ट आई निगेटिवविदित रहे कि गत शनिवार को थाना बाज़र शूकुल के जिस सिपाही की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी उसका संपर्क स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों से हुआ था जब सिपाही को सबसे पहले बुखार हुआ था उसने अपना इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाज़र शूकुल में तैनात फार्मासिस्ट व्यासजी पांडेय को दिखाकर इलाज कराया था जब उसका बुखार और सांस की तकलीफ ठीक नही हुई तो उसको कोविड जांच कराने की सलाह दी गई थी ।
जांच के बाद जहां एक ओर थाना परिसर में हड़कंप मच गया था इसी को दृष्टिगत रखते हुए 36 स्वास्थ्य कर्मियों का सैंपल कोविड जांच हेतु लिया गया था वहीं दूसरी ओर जिन स्वास्थ्य कर्मियों ने उसका इलाज किया था वो भी सहम गए थे बार बार कह रहे थे कहीं उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव न आ जाये बहरहाल सभी की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आशंकाओं के बादल छट गए है ।
