अयोध्या:अवैध असलहों के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार एक देसी पिस्टल 32 बोर व एक तमंचा 12बोर बरामद

*अवैध असलहों के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार एक देसी पिस्टल 32 बोर व एक तमंचा 12बोर बरामद*
*अनिल कुमार पाण्डेय*
*अयोध्या संवाददाता*
अयोध्या। अरे 10 लोगों के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है उनके कब्जे से एक देशी पिस्टल 32 बोर व देसी तमंचा 12 बोर बरामद किया है एसएसपी आशीष तिवारी के द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर विजय पाल सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर अरविंद कुमार के कुशल पर वे क्षण में दिनांक 04/07/ 2020 को नीतीश कुमार श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के नेतृत्व में गठित टीम व स्वाट टीम द्वारा अवैध असलहो व मय कारतूस सहित दो नफर अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर व स्वाट टीम द्वारा जीआईसी ओवरब्रिज तिराहे के पास वाहन चेकिंग के दौरान बिना नंबर काली टाटा सफारी को शक के आधार पर चेक किया गया तो वाहन चालक संतोष सिंह उर्फ कल्लू पुत्र लक्ष्मण सिंह के कब्जे से एक देशी पिस्टल 32 बोर मय कारतूस व राज सिंह पुत्र सूर्यभान सिंह के कब्जे से एक तमंचा 12 बोर मय कारतूस बरामद किया गया जिनके संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा संख्या 454/2020 एवं 455/2020 धारा 3/25आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया है एवं वाहन टाटा सफारी को धारा 207 mv एक्ट में सीज सर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है पकड़े गए अभियुक्तों के नाम कई आपराधिक रिकार्ड दर्ज है मु0अ0स0 336/2016 धारा 323/504/452/147/148/149/307 व मु0अ0स0 088/2018/ धारा 323/504/506/ 354/352
व 077/2020धारा 504/506 भादवि के तहत थाना तारुन अयोध्या में दर्ज व अभियुक्त राज सिंह के विरुद्ध मु0अ0स0 0138/2020 धारा 323/504/506 भादवि के तहत थाना पुरा कलंदर अयोध्या ने दर्ज है अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली टीम मुकेश कुमार श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर उप निरीक्षक अभिषेक सिंह प्रभारी स्वाट टीम
उपनिरीक्षक अमित कुमार चौकी प्रभारी जेल उप निरीक्षक अमित कुमार चौकी प्रभारी फतेहगंज कांस्टेबल मनजीत कुमार सिंह थाना कोतवाली नगर अयोध्या कांस्टेबल अजय सिंह स्वाट टीम कांस्टेबल मुकेश यादव कांस्टेबल विनय प्रकाश राय कांस्टेबल प्रियेश तिवारी स्वाट टीम अयोध्या मौजूद रहे।
रिपोर्ट sp
