धरना प्रदर्शन के लिए अयोध्या जा रहे तनुज पुनिया को पुलिस ने वापस भेजा।

धरना प्रदर्शन के लिए अयोध्या जा रहे तनुज पुनिया को पुलिस ने वापस भेजा।
पटरंगा थाना के हाइवे पुलिस चौकी के पास रोका गया।
पटरंगा।
शुक्रवार को अयोध्या जिले में धरना प्रदर्शन करने के लिए जा रहे कांग्रेस के युवा नेता तनुज पुनिया को अयोध्या बाराबंकी की सीमा पर पटरंगा थाना के हाइवे पुलिस चौकी पर रुदौली उपजिलाधिकारी व पटरंगा एस ओ ने आगे जाने से रोक दिया और परमिशन न होने के कारण उन्हें पुनः वापस लखनऊ के लिए भेज दिया।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व बाराबंकी जिला के पूर्व सांसद पीएल पुनिया के पुत्र तनुज पुनिया शुक्रवार को लखनऊ से अयोध्या जिला के जिला अधिकारी व मंडला आयुक्त को देश मे डीजल व पेट्रोल के दामो में हो रही बढ़ोतरी को लेकर ज्ञापन सौंपने व धरना प्रदर्शन करने के लिए जा रहे थे।लेकिन अयोध्या जिला प्रशासन पहले से ही चौकन्ना हो गया था तनुज पुनिया का काफिला जैसे ही अयोध्या की सीमा में प्रवेश किया वैसे ही पटरंगा थाना के हाइवे चौकी पर ही रुदौली उपजिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह ,सीओ निपुण अग्रवाल ,पटरंगा थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ,हाइवे चौकी प्रभारी रामचेत यादव व दीपेंद्र विक्रम सिंह अपनी फोर्स के साथ उनके काफिले को रोक लिया और उन्हें बताया गया कि आप आगे नही जा सकते है क्योंकि जिले में इस धारा 144 चल रही हैं और आप के पास कोई परमिशन भी नही है।इस पर तनुज पुनिया भड़क गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे बताया कि इसमे हमे रोकने की विरोधी पार्टी की साजिश है लेकिन यह अब ज्यादा दिन तक नही चल पाएगा।अंत में मजबूर होकर तनुज पुनिया को वापस जाना पड़ा।
