अयोध्या:टोलकर्मी युवक निकला कोरोना पॉजिटव,दुर्गा मिश्र गांव हुआ सील।

टोलकर्मी युवक निकला कोरोना पॉजिटव,दुर्गा मिश्र गांव हुआ सील।
कोरोना पॉजिटिव युवक 25 जून को आया था अपने गांव
युवक की ट्रेबल हिस्ट्री बढ़ा सकती है प्रशासन की चिंता
मुबारकगंज(अयोध्या) ! तहसील सोहावल अन्तर्गत दुर्गा मिश्र का पुरवा मजरे कलाफरपुर गांव निवासी एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया।जिला प्रशासन से रिपोर्ट आते ही आनन फानन में तहसील प्रशासन व स्वास्थ्य कर्मियों की टीम गांव पहुंच कोरोना पॉजिटिव युवक को गांव से बाहर सुरक्षित खड़ा कर दिया।और उनके परिवारीजनों को घर मे ही क्वारन्टीन रहने का सख्त निर्देश दिया।एसडीएम की अगुवाई में गांव पहुंची टीम ने गांव के मुख्य मार्ग सहित चारों ओर के रास्तों पर बल्ली लगाकर सील कर दिया गया।कोरोना पॉजिटिव युवक को ट्रैवलिंग हिस्ट्री प्रशासन की चिंता बढ़ा सकती है।सूत्र बताते है कि कोरोना पॉजिटिव युवक टोलकर्मी है।जो 25 जून को अपने घर आया है।इनके पिता सरकारी सस्ते राशन की दुकान भी चलाते है।कोरोना पॉजिटिव युवक प्रतिदिन बाइक द्वारा मुबारकगंज आस पास गांव के बाजारों में भ्रमण किया जाता रहा।ऐसे में परिवार के अलावा कई अन्य लोग भी इस युवक के संपर्क में आये।कानून गो अमरनाथ शुक्ला ने कोरोना पॉजिटिव युवक को आइसोलेट हेतु जिला मुख्यालय भेजा जा रहा है।गांव को सील करने के साथ ही युवक की ट्रैवल हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है।जो जो लोग इनके संपर्क में रहे सभी को होम क्वारन्टीन होने के निर्देश दिए जा रहे है।
गांव के 57 परिवारों के लगभग 350 लोग किए गए होम क्वारन्टीन
मुबारकगंज(अयोध्या) !अभी तक पूरे गांव के लोगो का आरंभिक निरीक्षण किया गया है जिसमें जितेंद्र मिश्र के अतिरिक्त किसी को भी कोरोना का कोई लक्षण प्राप्त नहीं हुआ है।57 घरों के लगभग साढ़े तीन सौ परिवारों को किया गया होम क्वारंटाइन।आपस मे आइसोलेट रहने और अति आवश्यक परिस्थितियों में ही घरों से बाहर निकलने की सलाह दी गयी।राजस्व और पुलिस प्रशासन ने रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही पूरे गांव को शील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी। इस दौरान ग्राम प्रधान डॉ उत्तम वर्मा ने गांव की पूरी आबादी को सेनेटाइज करवाया ।
