अयोध्या : रूदौली में बढ़ रहा कोरोना का कुनबा,तीन गांव को प्रशासन ने कराया सील

शनिवार को रूदौली में बाहर से आए तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट आया पॉजिटिव।
तीनों संक्रमित व्यक्ति को जिला मुख्यालय भेज करीब एक दर्जन लोगों को कराया क्वारन्टीन
रूदौली(अयोध्या) ! तहसील रुदौली के तीन अलग अलग गांवो में तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।रिपोर्ट आते ही पुलिस स्वास्थ्य व राजस्व विभाग की टीम पूरी तत्परता के साथ गांव में पहुंच संक्रमित व्यक्ति को आइसोलेट होने के लिए जिला मुख्यालय भेज सैनिट्राइज व सीलिंग की कार्रवाई सम्पन्न किया।
जानकारी के मुताविक रूदौली ब्लॉक के परसौली गांव निवासी 38 वर्षीय व्यक्ति 19 जून को दिल्ली से अपने घर आया था।स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिल्ली से आये व्यक्ति की कोरोना जांच भेजी गई।जो आज पॉजिटिव आ गई।वही भर्रा मजरे बरावा गाव निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति की भी रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण पाया गया।ये तीन दिन पहले ट्रेन द्वारा दिल्ली से अपने पुत्र के साथ घर आये थे।वही चार दिन पहले मुम्बई से अपने घर पचलो गांव आये एक युवक की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।रिपोर्ट आते ही पटरंगा एसओ संतोष कुमार सिंह पूरे दल बल के साथ गांव पहुंच मुख्य मार्ग सहित अन्य चार गलियों को सील किया है।सीएचसी अधीक्षक मवई डा0 रविकांत वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों की टीम द्वारा गांव का सर्वे कराया जा रहा है।एसडीएम विपिन सिंह ने बताया कि संक्रमित मिले तीनो व्यक्तियों को एम्बुलेंस द्वारा जिला मुख्यालय भेज गांव को सील करा दिया गया है।
पटरंगा क्षेत्र में भी बढ़ रहा कोरोना का कुनबा
पटरंगा थाना क्षेत्र में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही हैं वर्तमान समय में अशरफपुर गंगरैला,बाकरपुर,पुराय गांव कंटेंट जोन में है।वही रविवार को इसी थाना क्षेत्र पचलो गांव निवासी एक युवक की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है।इससे पहले जखौली व खुर्दहा गांव में भी बाहर से आए एक एक व्यक्ति संक्रमित हो चुके है।
