अयोध्या : पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष बाबा करुणाकर मिश्र का निधन

बीकापुर(अयोध्या) ! तहसील क्षेत्र के फतेहपुर कमासिन निवासी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता बाबा करुणाकर मिश्र का हुआ निधन। वे कांग्रेस के टिकट पर विधान सभा का चुनाव भी लड़ चुके थे। साकेत महाविद्यालय में भी राजनीति के शिखर पर रहे। बाबा पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। बाबा के निधन से लोग हतप्रद है। राजनीति में अच्छी पकड़ के साथ बीकापुर तहसील के शुरुवाती दौर में प्रतिष्ठित अधिवक्ता थे। उनके निधन पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जहीर हसन, दीप नारायण शुक्ला, कपिल देव पाठक, राजकुमार सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख मातादीन निषाद, शारदा वर्मा, बुद्धू पांडेय, संजय वर्मा, राम नेवल वर्मा, मोहम्मद सलीम सुकई राम, सहित तमाम कांग्रेसियों तहसील क्षेत्र के तमाम पत्रकारों, अधिवक्ताओ, विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों, समाजसेवी लोगों सहित क्षेत्र के तमाम लोगों ने गहरी शोक संवेदना जताई है।
