अयोध्या : डीएम ने बैंक का किया औचक निरीक्षण मचा हडकंप

अयोध्या ! आर्यव्रत शाखा – ऐहार का किया डीएम ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बिना मास्क लगाए व सोशल डिस्टेंसिंग का उलंघन करते हुए कई खाताधारक व अंदर पाये जिन्हें जमकर फटकार लगायी।
गुरुवार को जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने रुदौली तहसील क्षेत्र के ऐहार ग्रामीण बैंक का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बैंक कर्मियों द्वारा बिना ग्लब्स लगाए कार्य करते हुए पाए जाने पर जिलाधिकारी ने तैनात सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिये कि यदि सभी बैंक कर्मियों को मास्क व ग्लब्स नहीं उपलब्ध होता तो बैंक को बंद करा दे। उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी बैंक कर्मियों को अनिवार्य रूप से ग्लब्स एवं मास्क लगाकर तथा कोविड-19 से बचाव संबंधी जारी सभी दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए ही बैंक संचालित करने के निर्देश दिया। सूत्रों के मुताबिक यही हालत रुदौली व भेलसर चौराहे पर संंचालित सभी बैंकों की है लगभग सभी बैंकों यही हलात है जबकि बैंक मे लगे कर्मचारी भी सोशल डिस्टेंसिंग का उलंघन करते भी देखे जा सकते है।
