गरीब नवाज़ की शान में गुस्ताख़ी हम बर्दाश्त नहीं कर सकते-मौलाना अब्दुल मुस्तफ़ा सिद्दीक़ी हशमती

रुदौली(अयोध्या) ! न्यूज़ इंडिया के एंकर अमीश देवगन ने हुज़ूर ख़्वाजा गरीब नवाज़ अजमेरी की शान में उन को”आक्रांता”व”लुटेरा”कह कर जो तौहीन की है उस को हिन्दुस्तान के मुसलमान,हिन्दू,सिख,ईसाई और ख़्वाजा गरीब नवाज़ से बे पनाह मुहब्बत रखने वाले हरगिज़ हरगिज़ बर्दाश्त नहीं कर सकते है।यह बातें क़ाज़ी ए शरअ रुदौली शरीफ ह0 मौलाना अब्दुल मुस्तफ़ा ने एसडीएम रूदौली को न्यूज़ इंडिया के एंकर अमीश देवगन द्वारा हुज़ूर ख़्वाजा गरीब नवाज़ अजमेरी की शान में गुस्ताखी किए जाने पर दोषी एंकर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ग्रिफ्तार किये जाने हेतु मांगपत्र सौंपते हुए कही। उन्होंने कहा कि हुज़ूर ख़्वाजा गरीब नवाज़ अजमेरी की बारगाह में मुगल बादशाहों से ले कर आज तक सभी बड़े बड़े नेताओं और प्रधान मंत्रियों ने उर्स के मौके पर चादरें भेज कर अपनी मुहब्बत का सबूत पेश किया है।मुल्क के लोक प्रिय पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपई जी ने तो अपनी हुकूमत के दौर में हेली कॉप्टर के द्वारा उर्स के अवसर पर गुलाब के फूलों की बारिश की थी और अपनी मुहब्बत की अभिव्यक्ति की थी।लाखों की तादाद में देश विदेश से आप के प्रशंसक (मुस्लिम,हिन्दू,सिख,ईसाई)आप के आस्ताने पर उपस्थित होते हैं।ऐसे महान सूफी की बारगाह में ऐसी गुस्ताख़ी व तौहीन देश की गंगा जमुनी सभ्यता को नष्ट करने का षड़यन्त्र है।उन्होंने हुकूमत से मांग करते हैं कि करोड़ों मुसलमानों और हिन्दुओं के भक्ति का केंद्र ख़्वाजा गरीब नवाज़ की शान में तौहीन करने और उनको”आक्रांता” व “लुटेरा”कहने वाले बदमाश देश द्रोही मानसिकता रखने वाले अमीश देवगन को जितनी जल्दी हो सके गिरफ्तार करके उस के ख़िलाफ़ कठोर कार्यवाही की जाए ताकि देश की गंगा जमुनी सभ्यता बरकरार रहे और फिर कभी कोई इस तरह की तौहीन ना कर सके। बतादें कि श्री अमिश देवगन की सूफी संतों के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी को लेकर जनता खासकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में सख्त गुस्सा देखा जा रहा है।दोषी एंकर की ग्रिफ्तारी की मांग करते हुए ह0 मौलाना अरशद कासमी खतीब बिलाली मस्जिद व दरगाह शरीफ के सज्जादानशीन शाह अम्मार अहमद अहमदी ने भी मांग पत्र सौंपा है।
इनसेट
मुकदमा दर्ज करने की मांग
एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष शहनाज आलम सिद्दीकी ने मवई थाने में न्यूज़ इंडिया के एंकर अमीश देवगन के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।एंकर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ग्रिफ्तार किये जाने हेतु मांगपत्र सौंपते हुए कही। उन्होंने कहा कि हुज़ूर ख़्वाजा गरीब नवाज़ अजमेरी की बारगाह में मुगल बादशाहों से ले कर आज तक सभी बड़े बड़े नेताओं और प्रधान मंत्रियों ने उर्स के मौके पर चादरें भेज कर अपनी मुहब्बत का सबूत पेश किया है।मुल्क के लोक प्रिय पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपई जी ने तो अपनी हुकूमत के दौर में हेली कॉप्टर के द्वारा उर्स के अवसर पर गुलाब के फूलों की बारिश की थी और अपनी मुहब्बत की अभिव्यक्ति की थी।लाखों की तादाद में देश विदेश से आप के प्रशंसक (मुस्लिम,हिन्दू,सिख,ईसाई)आप के आस्ताने पर उपस्थित होते हैं।ऐसे महान सूफी की बारगाह में ऐसी गुस्ताख़ी व तौहीन देश की गंगा जमुनी सभ्यता को नष्ट करने का षड़यन्त्र है।उन्होंने हुकूमत से मांग करते हैं कि करोड़ों मुसलमानों और हिन्दुओं के भक्ति का केंद्र ख़्वाजा गरीब नवाज़ की शान में तौहीन करने और उनको”आक्रांता” व “लुटेरा”कहने वाले बदमाश देश द्रोही मानसिकता रखने वाले अमीश देवगन को जितनी जल्दी हो सके गिरफ्तार करके उस के ख़िलाफ़ कठोर कार्यवाही की जाए ताकि देश की गंगा जमुनी सभ्यता बरकरार रहे और फिर कभी कोई इस तरह की तौहीन ना कर सके।
