अयोध्या : हरिओम तिवारी को सम्मानित करेगा चाणक्य परिषद
सोहावल(अयोध्या)। लॉकडाउन के चलते पिछले दो महीने से लगातार गरीबों , पीड़ितों, बेरोजगारों आदि को खाद्यान किट व आर्थिक मदद देकर उनके जीवन यापन में सहारा दे रहे जिले के प्रख्यात समाजसेवी व उद्यमी हरिओम तिवारी की समाज सेवा से प्रभावित होकर उन्हें अखिल भारतीय चाणक्य परिषद उन्हें ब्राह्मण शिरोमणि की उपाधि से सम्मानित करेगा ।
ये जानकारी देते हुए अखिल भारतीय चाणक्य परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशकान्त पाण्डेय ने ये बताया कि दो महीनों से लगातार सभी मांगलिक कार्य बंद रहने से परेशान पुरोहितों, पंडितों व पुजारियों आदि को खाद्यान किट व आर्थिक मदद देकर हरिओम तिवारी ने इस नाजुक मौके पर जिस तरह से उन्हें सहारा दिया है वो काबिले तारीफ है तथा जिले का समस्त ब्राह्मण समाज तथा गरीब मजदूर हरिओम तिवारी के इस कृत से मुदित हैं । दिनेश पाण्डेय के अनुसार समारोह पूर्वक शीर्घ ही हरीओम तिवारी को सम्मानित किया जाएगा ।