अयोध्या : पटरंगा-अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौत

पटरंगा(अयोध्या) ! राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार की भोर एक दर्दनाक हादसा हो गया।हादसे में सीतापुर जनपद के रहने वाले एक ट्रैक्टर चालक की उपचार के दौरान सीएचसी मवई में मौत हो गई।
जानकारी के मुताविक सीतापुर से अयोध्या की ओर जा रहा ट्रैक्टर जैसे ही जिले की सीमा में प्रवेश कर थोड़ी दूर आगे बढ़ा।कि पटरंगा थाना क्षेत्र के बाकरपुर गांव के निकट अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी।हादसे में ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे उपचार हेतु सीएचसी मवई में भर्ती कराया गया।जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।सीएचसी अधीक्षक डा0 रविकांत वर्मा ने बताया मृतक का नाम महेंद्र कुमार पुत्र विजय कुमार उम्र 28 वर्ष है।जो ग्राम बउठा थाना कमलापुर जिला सीतापुर का निवासी है।मवई थाने के प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान यादव ने बताया सीएचसी द्वारा प्राप्त मेमो के आधार पर शव को कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।
