अयोध्या : क्वॉरेंटाइन सेंटर जलालपुर माफी का डीएम ने किया निरीक्षण

बीकापुर(अयोध्या) ! जिलाधिकारी अनुज कुमार झा और मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार ने शनिवार दोपहर बीकापुर कस्बे में संचालित आश्रय स्थल भारती इंटर कॉलेज पहुंचकर वहां कम्युनिटी किचन तथा दूसरे प्रांतों से आ रहे प्रवासी मजदूरों के लिए बनाई गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आश्रय स्थल पर साफ सफाई, कम्युनिटी किचन में भोजन व्यवस्था, ट्रेन और बस से आ रहे प्रवासी मजदूरों को राशन किट वितरण, प्रवासी कामगारों की थर्मल स्क्रीनिंग किए जाने के बारे में जानकारी किया। उन्होंने आगंतुक रजिस्टर, स्वास्थ्य परीक्षण रजिस्टर, राशन किट वितरण रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों का मुआयना किया। और वहां मौजूद कर्मचारियों और स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि दूसरे प्रांतों से आ रहे प्रवासी कामगारों के साथ मानवता पूर्ण संवेदनशीलता पूर्वक व्यवहार किया जाए। तथा उन्हें राशन किट देकर होम क्वॉरेंटाइन के लिए उनके घर भेजा जाए। जिलाधिकारी द्वारा विकासखंड क्षेत्र के जलालपुर माफी में संचालित नए क्वारेन्टाइन सेंटर राज माधव श्री इंटर कॉलेज, का भी निरीक्षण किया। और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों से भोजन व्यवस्था पेयजल व्यवस्था और अन्य सुविधाओं के बारे में भी जानकारी किया। इस दौरान तहसील के अधिकारी मौजूद रहे।
