अयोध्या : समाजसेवी ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ

बीकापुर(अयोध्या) ! पिछले दिनों हुई बरसात में आवासीय छप्पर और कच्ची दीवार गिर जाने के खुले आसमान के नीचे रह रहे पति-पत्नी की मदद के लिए क्षेत्र के दयाल जोत निवासी समाजसेवी श्रवण कुमार दुबे आगे आए। उन्होंने शनिवार को पीड़ित के घर पहुंचकर नगद आर्थिक सहायता और खाद्यान्न उपलब्ध कराया। इसके साथ कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क और सैनिटाइजर भी दिया। इस दौरान ग्राम प्रधान सतीश कुमार मिश्र और अन्य लोग मौजूद रहे।
विकासखंड क्षेत्र के बसंतपुर ग्राम पंचायत कमल देव मिश्रा का आवासीय छप्पर और कच्ची मिट्टी की दीवार पिछले दिनों हुई तेज आंधी और बारिश की वजह से गिर गई थी। मिट्टी की दिवाल और छप्पर गिरने से पति पत्नी को हल्की चोट भी आई है। पीड़ित कमल देव मिश्र ने बताया कि करीब 10 वर्ष से आवास के लिए विकासखंड और तहसील में चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन कोई पहल नहीं हो रही है। पीड़ित ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा बताया जाता है कि आवास सूची में नाम अंकित कराया जाता है लेकिन बार-बार ब्लॉक के सूची से नाम काट दिया जाता है। पीड़ित ने बताया कि कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत भी की जा चुकी है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। परिवार में कमल देव मिश्रा, उनकी पत्नी किरण मिश्रा और एक पुत्र अभिषेक मिश्रा हैं। पीड़ित ने बताया कि आवास की समस्या और गरीबी के कारण और अपने पुत्र अभिषेक को परवरिश और पढ़ाई के लिए उसके ननिहाल भेज दिया है। पुत्र की परवरिश उसके नाना और नानी करते हैं। इनके पास मात्र 10 बिस्वा खेत है। जिससे परिवार का गुजारा मुश्किल होता है। ग्राम प्रधान सतीश कुमार मिश्र ने बताया कि पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री योजना का आवास दिलाने के लिए ब्लॉक के आवास प्लस सूची में इनका नाम भेजा गया है। पहले भी कई बार सूची में नाम भेजा गया लेकिन इनका नाम बार-बार काट दिया जाता है। घर गिरने की सूचना भी ब्लॉक और तहसील में दे दी गई है। ग्राम प्रधान ने बताया कि पीड़ित के घर में अनाज ना होने से उन्हें भोजन के लिए भी दिक्कत होती है। जिसके लिए सहयोग किया जाता है। राशन कार्ड अभी नहीं बन सका है।
