बाराबंकी :करंट लगने से महिला की मौत, विधायक ने पहुंच दी सांत्वना

दरियाबाद (बाराबंकी) : दरियाबाद थाना क्षेत्र के खूबा का पुरवा मजरे सरैंया निवासी दुखीराम की पत्नी सुनीता करंट की चपेट में आ गई। घर के बाहर लगे विद्युत पोल के तार में उतरे करंट की चपेट में आने से सुनीता की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस व विधायक सतीश चंद्र शर्मा घटना स्थल पर पहुंचे। विधायक ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। मृतका के बिलख रहे दोनों बच्चों को सांत्वना दी। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विधायक ने रात में पोस्टमार्टम कराने के लिए एडीएम से वार्ता की। एसएसआई एसपी सिंह ने बताया कि विद्युत पोल के तार में उतरे करंट की चपेट में आने से मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
