अयोध्या : विसुही नदी के सौंदर्य करण का शुभारंभ

0

जानाबाजार(अयोध्या) ! जिलाधिकारी के आदेश पर बृहस्पतिवार को आखिर विसुही नदी के सौंदर्य करण का शुभारंभ ग्राम विकास अधिकारी और तकनीकी सहायक ने पूजा कर किया । शुभारंभ के दिन 210 मनरेगा के मजदूर नदी की खुदाई में लगे दिखाई दिए ।
बताते चलें कि 2 महीने पहले प्रमुख सचिव के निरीक्षण के चलते जांच में आए जिलाधिकारी अयोध्या अनुज झा से हिंदुस्तान संवाददाता ने तमसा नदी के सौंदर्यीकरण के बाद विसुही नदी के सौंदर्यीकरण नहीं होने की शिकायत की थी । जिस को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल साथ आए मुख्य विकास अधिकारी से इस पर कार्यवाही कर रिपोर्ट मांग लिया । उसके उपरांत विसुही नदी के उद्धार का खाका तैयार भी होने लगा । काफी जद्दोजहद के उपरांत बृहस्पतिवार को ग्राम विकास अधिकारी राजेश चौधरी और तकनीकी सहायक दिगपाल मौर्य ने विसुही नदी के सुंदरीकरण का शुभारंभ किया । इसके उपरांत रोजगार सेवक किरन की देखरेख में अरुण भारती, शहंशाह, ओमप्रकाश विश्वकर्मा सहित 210 मनरेगा मजदूरों ने नदी की खुदाई का कार्य शुरू कर दिया । ग्राम विकास अधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि जाना गौशाला के बगल नदी से पंद्रह सौ मीटर तक और चपरघटा पुल से आगे 15 सौ मीटर तक की नदी का सुंदरीकरण होना है । मनरेगा मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए मुंह पर मास्क लगाने की भी हिदायत दी गई है जिसकी जांच समय-समय पर मेरे द्वारा की जाती रहेगी । तकनीकी सहायक दृगपाल मौर्या ने बताया कि नदी के तल की चौड़ाई 14 मीटर और ऊपरी हिस्से की चौड़ाई 18.50 मीटर स्टीमेट के हिसाब से है । वहीं नदी की गहराई 2 मीटर 10 सेंटीमीटर है । जिसकी जानकारी मौके पर पहुंचकर मनरेगा मजदूरों सहित काम करवा रहे कर्मचारियों को दे दी गई है । नदी के सौंदर्यीकरण का कार्य खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी की देखरेख में किया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News