अयोध्या : घर में घुसे चोर को परिजनों व ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने दबोचा

बाबा बाजार(अयोध्या)। चोरी की नीयत से आधी रात घर में घुसे एक चोर को परिजनों व ग्रामीणों की मदद से इलाकाई पुलिस दबोचने में कामयाब रही।घटना मवई थाना क्षेत्र के बाबा बाजार चौराहे की है।
जानकारी के मुताविक मंगलवार की रात यहां के निवासी राजू मौर्य के घर में एक युवक पीछे की दीवार के सहारे छत पर चढ़ गया।और जीने के रास्ते से आंगन में उतरकर कमरे में चोरी का प्रयास करने लगा।खटपट की आवाज हुई तो गृहस्वामी की आंख गई।चोर गृह स्वामी की नजर से बचने के लिए उसकी चारपाई के नीचे छिप गया।गृह स्वामी ने मामले की सूचना चौकी की पुलिस को दी।और उसने शोर मचा दिया।तभी चोर वहां से निकलकर भागने लगा।और मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उसे दबोच लिया।पकड़ा गया चोर अजय कुमार यादव पुत्र जसकरन इसी थाना क्षेत्र के ग्राम मौलाहरे का निवासी बताया जाता है।मवई के थाना प्रभारी चन्द्रभान यादव ने बताया कि गिरफ्तार चोर को जेल भेजा जा रहा है।वही बाबा बाजार चौकी प्रभारी दृवेश त्रिवेदी ने बताया कि उपरोक्त प्रकरण में थाना मोबाइल द्वारा धारा 380 तथा 511 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।जिसमें उक्त तहरीर व वादी सहित प्रत्यक्ष दर्शी बयान के आधार पर चोरी के मुकदमे में धारा 457 की बढ़ोतरी करते हुए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश करते अभियुक्त को रिमांड पर देने की मांग की।न्यायालय द्वारा रिमांड को मंजूर करते हुए विवेचक को 19 तारीख तक अभियुक्त को रिमांड पर दिया है।विवेचना प्रचलित है।
