अयोध्या : पटरंगा में स्टॉक रजिस्टर गायब होने पर तीन शराब की दुकानों से वसूला गया तीस हजार
                
मवई(अयोध्या) ! देशव्यापी लाकडाउन में लगभग 40 दिन बाद सोमवार को शासन के निर्देश पर खुली सरकारी शराब की दुकानों का एसडीएम के नेतृत्व में आबकारी टीम व पुलिस टीम ने औचक निरीक्षण कर दुकानदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।निरीक्षण के दौरान मयखानों के आस पास भटक रहे शौकीनों में हड़कम्प मच गया।

आबकारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया की उपजिलाधिकारी रूदौली के नेतृत्व में तहसील क्षेत्र के मवई चौराहा ,पटरंगा मंडी व रानीमऊ समेत आठ दुकानों का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण में मवई व रानीमऊ की दुकानों पर व्यवस्था चुस्त दुरुस्त और कागजात भी ठीक मिले लेकिन पटरंगा मंडी में स्थित देशी,अंग्रेजी व बीयर की दुकानों पर स्टॉक रजिस्टर गायब मिला।एसडीएम ने बताया कि तीनो दुकानों पर दस दस हजार रुपये का शमन शुल्क आरोपित करते हुए भविष्य में ऐसी गलती न करने की चेतावनी भी दी गई हैं।एसडीएम ने बताया कि सभी दुकानदारों को यह निर्देश दिए गए है कि सामाजिक दूरी बनी रहे साथ साथ अन्य जो भी निर्देश है उसका पालन करे।इस मौके पर पटरंगा थानाध्यक्ष सन्तोष सिंह दल बल के साथ मौजूद रहे।

