अयोध्या: ग्राम प्रधान सैरैठा ने गांव में कराया कीटनाशक व दवा का छिड़काव

अयोध्या: अयोध्या जनपद के रूदौली तहसील अंतर्गत ग्राम सैरैठा में ग्राम प्रधान सावित्री सिंह ने पूरे गांव में कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया। यह सब उन्होंने निधि के जरिए किया। कीटनाशक छिड़काव के साथ ही पूरे गांव में विशेष साफ-सफाई भी कराई गई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धीर सिंह ने बताया कि अभियान पूरे गांव में जारी रहेगा।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पूरे गांव में लोगों को सचेत किया जा रहा है कि कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी से निपटने के लिए जरूरी है कि हम अपने हाथ व पैरों को बार-बार धोंएं इसके साथ ही बाहर से आने वाले लोगों से दूरी बनाकर रखें। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें। कहा कि गांव में दुकानदारों की दुकानों के आगे सोशल डिस्टेंसिंग के लिए चूने से घिरे भी बनाए जाने को दुकानदारों से कहा है ताकि लोग दूरी बना कर सामान आदि खरीदे।
