अयोध्या : जांच के लिए दोबारा भेजा गया मौलाना शरीफ का नमूना

पटरंगा(अयोध्या) ! दिल्ली से तब्लीगी जमात से लौटने की आशंका पर क्वारंटीन किए गए मौलाना की कोरोना जांच के लिए नमूना दोबारा भेजा गया है। गुरुवार की सुबह उसकी जांच के लिए नमूना लखनऊ भेजा गया। माना जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह तक उसकी जांच रिपोर्ट आएगी। इससे पहले मौलाना के बेटे की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। मौलाना के संपर्क में आए 26 अन्य लोगों को भी मेडिकल कॉलेज में बने क्वारंटीन वार्ड में रखा गया है।
पटरंगा थाना क्षेत्र के मदरसा संचालक मौलाना मो. शरीफ कुछ दिनों पूर्व ही तब्लीगी जमात के जलसे से लौटने की आशंका प्रशासन को हुई थी। दिल्ली में तब्लीगी जमात के जलसे में शामिल लोगों के कोरोना पॉजीटिव आने के बाद मंगलवार को उन्हें व उनके संपर्क में आए 26 अन्य लोगों को मेडिकल कॉलेज में क्वारनटाइन किया गया है। मौलाना व उसके पुत्र की जांच के लिए मंगलवार को ही नमूना भेजा गया था। बुधवार को उनके पुत्र की रिपोर्ट तो निगेटिव आ गई, लेकिन मौलाना की जांच दोबारा कराई जा रही है। इसके साथ ही एक अन्य व्यक्ति की जांच के लिए नमूना लखनऊ भेजा गया है।
मवई में 58 व रुदौली में 97 क्वारनटाइन सेंटर
रुदौली : मवई में 58 व रुदौली में 97 गांवों में क्वारनटाइन सेंटर बनाये गये हैं। इनमें ज्यादातर परिषदीय विद्यालय हैं। इन केंद्रों पर बाहर से आने वाले लोगों को 14 दिन तक रखा जाएगा। ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव को इसकी निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है। नौगवाडीह, अशरफपुर, गंगरेला आदि स्थानों पर बने केंद्रों में कुछ लोगों को क्वारनटाइन किया भी गया है। इन्हें कम से कम 14 दिनों तक निगरानी में रखा जाएगा, जिससे किसी भी प्रकार की आशंका का समाधान हो सके।
