बसपा नेता सतीश मिश्रा सांसद निधि से देंगे एक करोड़

देश इस वक्त कोरोना वायरस की महामारी का सामना कर रहा है. केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन हर कोई अपनी तरफ से लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहा है. इसी को देखते हुए अब सांसद निधि फंड के नियमों में भी बदलाव कर दिया गया है. अब सांसद और विधायक अपने फंड का हिस्सा कोरोना के खिलाफ लड़ाई में उपयोग कर सकेंगे.
बसपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्र ने अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रुपये कोरोना महामारी से बचाव के लिए देने का एलान किया है।
उन्होंने राज्यसभा की सांसद क्षेत्र विकास निधि कमेटी के चेयरमैन को पत्र लिखकर यह जानकारी दे दी है।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में केंद्र सरकार की ओर से 15 हजार करोड़ रुपये की राशि का ऐलान किया था. इस राशि का ऐलान कोरोना महामारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के लिए किया गया है, ताकि किसी तरह की कमी ना आ सके.
