July 7, 2025

शाहीनबाग प्रदर्शन:BJP सांसद का विवादित बयान- ये लोग आपके घरों में घुसेंगे, आपकी बहन-बेटियों से रेप करेंगे

untitled-346351113098071268425.jpg

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में विरोध पद्रर्शन जारी है। इस प्रदर्शन को लेकर अब तक नेताओं के बयान समाने आ चुके हैं। अब भाजपा के सांसद प्रवेश वर्मा (BJP MP pravesh verma) ने शाहीन बाग प्रदर्शन पर बड़ा बयान देते हुए यह कह दिया कि ये लोग आपके घरों में घुसेंगे, आपकी बहन-बेटियों से रेप करेंगे।

शाहीन बाग के विरोध प्रदर्शन पर अपनी बात रखते हुए भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल भी यही कहते हैं कि मैं शाहीन बाग के साथ हूं और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी यही कहते हैं कि मैं शाहीन बाग के साथ हूं, दिल्ली की जनता जानती है कि जो आग आज से कुछ साल पहले कश्मीर में लगी थी कि वहां जो कश्मीरी पंडित है…उनकी बहन-बेटियों के साथ रेप हुआ था। उसके बाद वो आग यूपी में लगती रही, हैदराबाद में लगती रही, केरल में लगती रही…आज वो आग दिल्ली के कोने में लग गई है।

बीजेपी सांसद ने कहा कि वहां पर लाखों लोग इकठ्ठे हो जाते हैं…और वो आग कभी भी दिल्ली के घरों तक पहुंच सकती है…हमारे घर में पहुंच सकती है…ये दिल्ली वालों को सोच-समझ कर फैसला लेना पड़ेगा…ये लोग आपके घरों में घुसेंगे…आपकी बहन-बेटियों को उठाएंगे…उनको रेप करेंगे…उनको मारेंगे। इसलिए आज समय है, कल मोदी जी नहीं आएंगे बचाने…अमित शाह नहीं आएंगे बचाने, आज समय है।
उन्होंने कहा कि आज अगर दिल्ली के लोग जाग जाएंगे तो अच्छा रहेगा…वो अपने आप को सुरक्षित आज भी महसूस करते हैं और वो खुद को तब तक केवल सुरक्षित महसूस करेंगे जब तक देश के प्रधानमंत्री मोदी जी हैं…अगर कोई और प्रधानमंत्री बन गया तो देश की जनता अपने-आप को सुरक्षित महसूस नहीं करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading