अयोध्या: बीकापुर में ठंड की चपेट में आने से युवक की मौत

बीकापुर। विकासखंड क्षेत्र के श्याम का पुरवा जैनपुर गांव में ठंड की चपेट में आने से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। ग्राम प्रधान विजय बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक युवक गंगाराम पिछले दो दिनों से ठंड लगने से पीड़ित था। गंगाराम के पेट में मंगलवार सुबह अचानक तेज दर्द शुरू हुआ।
जिसे उपचार के लिए बाइक से सीएचसी बीकापुर ले जाया जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई उसके बाद परिजन शव लेकर घर चले आए। आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत ठंड लगने से हुई है। युवक के परिवार में तीन छोटे-छोटे बच्चे और पत्नी है। बताया कि सूचना हल्का लेखपाल को दी गई है। लेकिन परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम कराने से इंकार किया गया।
