अयोध्या : 12 जनवरी से होगा एआरसीसी कप रूलआउट क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार आगाज

चार दिवसीय प्रतियोगिता में आसपास के जनपदों की टीमें भी करेंगी प्रतिभाग।विजेता को टीम को ट्राफी के साथ मिलेगा 21 हजार का पुरस्कार।उपविजेता व तृतीय टीम को भी मिलेगा 11 हजार व 5 हजार का पुरस्कार।15 जनवरी को खेला जाएगा फाइनल।
तारुन(अयोध्या) ! एआरसीसी कप कैनवास बाल रूलआउट क्रिकेट प्रतियोगिता का आरंभ 12 जनवरी से परशुराम वर्मा स्मारक महिला महाविद्यालय के प्रांगण में होगा। चार दिवसीय प्रतियोगिता की तैयारियां पूरी कर ली गयी है। यह जानकारी आयोजक पंकज निषाद, अजीत सिंह व धर्मेन्द्र वर्मा ने दिया।
आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता में दो दर्जन से अधिक टीमें प्रतिभाग करेंगी। जिले की नामी गिरामी टीमें ओम क्लब, लेट्स ट्रैक,एशियन क्लब फैज़ाबाद, हैदरगंज, जाना बाजार, गोसाईगंज, खपराडीह, रसूलाबाद, तकमीनगंज के अलावां महराजगंज व गाजीपुर जनपद की टीमें भी प्रतिभाग करेंगी। उन्होंने बताया कि विजेता व उपविजेता को ट्राफी के साथ 21 हजार व 11 हजार की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। जबकि तीसरे स्थान की टीम को 5000 सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावां सेमी फाइनल व फाइनल मैचों में मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज, स्टाइलिस खिलाड़ी आदि आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।आयोजन में अध्यक्ष प्रेम कुमार वर्मा, प्रबंधक बीरेंद्र वर्मा, उत्तम सिंह, अंकुर सिंह आदि का सक्रिय सहयोग है।
