August 30, 2025

अयोध्या : कुमारगंज में नकली देशी शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भाड़ाफोड़,30 गत्ते शराब के साथ सात अभियुक्त गिरफ्तार

IMG-20191213-WA0038.jpg

कुमारगंज(अयोध्या) ! अयोध्या जिले के कुमारगंज पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लग गई है।एक नकली शराब फैक्ट्री का भाड़ा फोड़ते हुए लगभग 30 गत्ते में कुल 1350 पौव्वा देशी अपमिश्रित नाजायज शराब के साथ 07 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।बताते चले कि आशीष तिवारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के दिशा निर्देशन में अवैध/प्रतिबन्धित शराब निष्कर्षण एवं विक्रय के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को जनपद में बन रही अवैध देसी शराब शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने में कुमारगंज पुलिस को मिली सफलता मिल गई।देसी शराब बनाने की पकड़ी गई फैक्ट्री में काम करने वाले 7 अभियुक्त को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।साथ 30 पेटी अवैध देशी शराब भी बरामद किया है।अल्कोहल व स्प्रिट के अलावा सीसी व डुबलीकेट रैपर भी बरामद। पुलिस की माने तो ये अवैध शराब क्षेत्र की वैध दुकान पर बिकती थी।अवैध शराब बनाकर देसी शराब के ठेकों पर होती थी सप्लाई।कुमारगंज थाना क्षेत्र के इटौंजा के पास से हुई बरामदगी व गिरफ्तारी।थानाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि मिल्कीपुर सीओ के मार्गदर्शन में मय हमराह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र में भ्रमण कर रहा था कि जरिये मुखबिर खास सूचना पर ग्राम इटौंजा मोड़ कुमारगंज अयोध्या रायबरेली के पास से अभियुक्त के पास से 30 गत्ते में कुल 1350 पौव्वा देशी अपमिश्रित नाजायज शराब तशा व बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया।जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियुक्तगण के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया।गिरफ्तार शुदा अभियुक्तो को जेल भेजा जा रहा है।गिरफ्तारी का विवरण निम्नवत है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1.संदीप कुमार यादव उर्फ राम प्रकट पुत्र जगत नारायण यादव निवासी मठिया धमथुआ थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या
2.अमरेश कुमार यादव पुत्र कमल प्रसाद यादव निवासी सोरांव थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर
3.प्रदीप कुमार यादव पुत्र साधूराम निवासी इंटौजा थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या 4.राहुल चौहान पुत्र रामसंवारे निवासी जुआलीपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर
5.धर्मेन्द्र चौहान पुत्र बाबूराम निवासी जुआलीपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर
6. मोनू पुत्र लाल सिंह निवासी गण जुआलीपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर
7. मनोज पुत्र राजकुमार निवासी निवासी जुआलीपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर।

विवरण अपराध-

मु0अ0सं0-271/19,धारा-60/60(2)/72आबकारी अधिनियम व 272/467/468/471भा0द0वि0
बरामदगी- 30गत्ते में कुल 1350 पौव्वा देशी अपमिश्रित नाजायज शराब

गिरफ्तारी करने पुलिस टीम

1. उ0नि0श्री अजय कुमार सिंह (थानाध्यक्ष)
2. उ0नि0 श्री रामप्रकाश त्रिपाठी
3. उ0नि0 श्री अरूण सिंह
4. कां0 सावधान सिंह
5. कां0पिण्टू यादव
6. कां0 मिथिलेश यादव
7. आबकारी निरी0 श्री राजेश कुमार क्षेत्र 04 मिल्कीपुर मय टीम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading