अयोध्या : एआईएमआईएम का धरना प्रदर्शन आज

अयोध्या ! एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुदीन ओवासी के निर्देश पर नागरिक संसोधन बिल के विरोध में शुक्रवार को गाँधी पार्क सिविल लाइन में शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन करेगी। पार्टी इस विरोध को क्रांति के रूप में पूरे सूबे में आंदोलन करेगी यह जानकारी पार्टी के अयोध्या विधनसभा प्रभारी मो. शोएब वारसी ने पत्रकार वार्ता के दौरान दीं। उन्होंने बताता कि राष्ट्रीय एकता और बाबासाहेब के बनाये हुए संविधान को बचाने के लिये हमने हर वर्ग से आंदोलन में शामिल होने की अपील किया हैं। उन्होंने कहा कि बिल के लागू होने से सबसे ज्यादा नुकसान मुसलमानों का होगा। मौजूदा सरकार बिल के सम्बंध में लोगों को भ्रम में डाल रही है, इस भ्रम को समझना होगा। पत्रकारवार्ता में मो.शकील, मो. वसी, मजीद अली, मो. रेहान, मो. नासिर अली, मो. शादाब मौजूद रहे।
