अयोध्या : बाईक दुर्घटना मे घायल मुबारकगंज गांव के युवक की उपचार के दौरान हुई मौत

सोहावल(अयोध्या) ! रौनाही थाना क्षेत्र के सत्तीचौरा चौकी अन्तर्गत मुबारकगंज गांव निवासी अजय कुमार गुप्ता उर्फ होरी लाल की बाईक इसी थाना क्षेत्र के ड्योढ़ी बाजार मे सामने से आ रही बाईक से टक्कर हो गई थी।हादसे मे अजय गम्भीर रूप से घायल हो गया था।जिसे इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां से सोमवार को लखनऊ मेडिकल कालेज के लिए रेफर किया गया।मेडिलकल कालेज में इलाज के दौरान अजय उर्फ होरीलाल की मौत हो गयी।साथी दुकानदार की मौत की सूचना पर मुबारकगंज के सभी व्यापारियों ने शोक व्यक्त करते हुए अपनी दुकान बंद रखी।
