अयोध्या : परमात्मा प्राप्ति का मूल साधन श्रीमदभागवत कथा-प्रियंका भारती

0

मवई(अयोध्या) ! परमात्मा को पाने के लिए आपके पास धन दौलत का होना स्वाभाविक नही है ब्लकि ईश्वर प्राप्ति के लिए भगवान का भजन व श्रीमद भागवत कथा का रसपान करना है, उक्त बातें मवई के नेवरा कस्बा में हो रही श्रीमद भागवत कथा के तृतीय दिन कथा व्यास साध्वी प्रियंका भारती ने कही !भागवत कथा में ईश्वर की महिमा के साथ साथ राजा उत्तानपाद व रानी सुनीति के आदर्शवादी पुत्र ध्रुव के बारे में भक्तों को समझाया ! भगवान भोलेनाथ के विवाह की कथा का वर्णन करते हुए प्रियंका भारती ने बताया कि भोलेनाथ की बारात बहुत विचित्र थी इसमें भूत प्रेत व राक्षस बहुत गये थे ! कथा का रसपान करने वाले श्रोतागण कथा का आनन्द प्राप्त किए व भाव भक्ति के सागर में मग्न होकर परमात्मा में लीन हो गये ! कथा में रूदौली नगरपालिका के सभासद आशीष कैलाश वैश्य व मनीष वैश्य ने पहुँचकर व्यासपीठ को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर अभिवादन किया ! प्रधान पद के प्रत्याशी मनमोहन यादव ” चट्टू” ने माता रानी के दरबार में हलुवा का प्रसाद वितरित कराया ! इस अवसर पर प्रधान अनारपट्टी विवेक उर्फ टिन्कू भाई जी, प्रदीप यादव, आनन्द शुक्ला, संजय जायसवाल प्रधान कछिया शंकर दयाल साहू,संतोष कौशल, मनीष कौशल, विशाल जायसवाल सर्वेश जायसवाल सहित दुर्गापूजा समिति के सभी सदस्य व हजारों श्रोतागण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News