अयोध्या : मूर्ति विसर्जन को लेकर दोनों जनपदों के अफसरों ने किया रीछघाट का निरीक्षण

माधव बाजपेई-ब्यूरो रिपोर्ट अमेठी
अमेठी/(अयोध्या) ! जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा व पुलिस अधीक्षक ख्याति गर्ग ने आज मूर्ति विसर्जन को लेकर अयोध्या जिले एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह के साथ रीछघाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पार्किंग की व्यवस्था, टेंट, लाइट, शौचालय, पीने हेतु पानी, स्वास्थ्य कैंप, अग्निशमन यंत्र सहित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मूर्ति विसर्जन वाले दिन भीड़ को देखते हुए घाट तक सिर्फ 10-10 गाड़ियों को लाया जाए।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मूर्ति विसर्जन वाले दिन नदी के जल में बैरिकेडिंग, नाव, गोताखोर, रस्से आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि मूर्ति विसर्जन वाले दिन पुल के ऊपर सिर्फ उन्हीं गाड़ियों को आने दिया जाए जिन गाडिय़ों पर मूर्ति हो। जिलाधिकारी ने कहा कि मूर्ति विसर्जन वाले रास्तों की मरम्मत का कार्य पहले से ही सुनिश्चित कर लिया जाए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज अयोध्या अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी मुसाफिरखाना महात्मा सिंह, उप जिलाधिकारी रुदौली थाना प्रभारी बाजार शुकुल व मवई सहित अन्य अमेठी व जनपद के सम्बंधित अधिकारी व मौजूद रहे।
