अयोध्या :अनवरत बरसात से हाईवे के किनारे गिरा पेड़,वन व पुलिस विभाग संवेदनहीन

वेद प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट
मिल्कीपुर(अयोध्या) ! तहसील क्षेत्र में हफ्ते भर से हो वरसात से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है बच्चों की पढ़ाई चौपट हो रही है किसानों की फसलें गन्ना उड़द गिर गए हैं किसानों के तमाम मकान गिर गए हैं जिससे लोगों को त्रिपाल वह दूसरे के यहां शरण लेना पड़ रहा है विद्युत व्यवस्था चौपट हो गई है जगह जगह पेड़ों के गिरने से आवागमन बाधित है सूचनाओं के बाद भी वन विभाग वाह पुलिस अवरुद्ध मार्गों से पेड़ों को हटवाने में नाकाम साबित हो रहा है।
मालूम हो कि फैजाबाद रायबरेली हाईवे के कुचेरा बाजार में हफ्तों से गिरे पीपल का पेड़ जानलेवा बना हुआ है बाजार वासी दयाराम पांडे जगदीश प्रसाद केदारनाथ सियाराम शत्रुघ्न वा राकेश ने बताया कि हफ्तों से गिरा पीपल का पेड़ नीम के सहारे लटका खड़ा है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है शिकायत वन विभाग वा पुलिस से की गई मौके पर विभाग के लोग देख कर चले गए लेकिन पेड़ को हटवाने का नाम नहीं ले रहे हैं छोटे- बड़े वाहन किसी तरह निकल रहे हैं पेड़ के गिरने से विद्युत तार टूटने के चलते विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित है लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं।हाईवे से तहसील के उच्च अधिकारी भी गुजरते रहते हैं लेकिन उन्हें भी सड़क पर लटके उखड़े हुए पेड़ से किसी के जान की कोई परवाह नहीं है काश ईश्वर ना करें कि कोई अप्रिय घटना घटे। लटके पेंड से बाजार वासी किसीअप्रिय घटना को लेकर भयभीत हैं।
