अयोध्या : बरसात में दीवार ढही पांच लोह घायल,एक की हालत गंभीर

सैदपुर(अयोध्या) ! जनपद मे लगातार चल रही भारी बरसात में मकान की दीवार गिरी गया जिसके मलबे मे दबंकर 5 लोग दब गये चीख पुकार सुन कर पहुचे ग्रामीणो ने लोगो को मलबे से बाहर निकाला और सीएचसी रुदौली ले गये जहा पर तीन की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रिफर कर । उधर सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष व सीओ धर्मेन्द्र यादव एसडीएम विपिन कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और निजी वाहन से सीएचसी रुदौली भेजवाया।
रविवार को थाना मवई के सैदपुर गांव मे रिमझिम बरसात के दौरान चंदिका की कच्ची दीवार गिर गयी और मलबे मे फूलमता पत्नी स्व.चंद्रिका 56 नीलम पत्नी मालिकराम 38 रामसमुझ पुत्र लाल पासी 44
गुलशन पुत्र जसपाल 15 रोशन पुत्र जसपाल 14
ममता पुत्री चंद्रिका 14 दब गये चीख़ पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देखकर मलबा हटाकर लोगों को बाहर निकाल कर सीएचसी रुदौली भेजवाया जहां पर हालत नाजुक देख डाक्टर ने लोगो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है
(बॉक्स)
एम्बुलेंस हुई लेट,तो विधायक ने पूछा कारण,चालक ने बताया रेलवे फाटक बंद होने के कारण घूम कर पडा आना
रुदौली ! सैदपुर में हुई घटना पर ,रेलवे फाटक बंद होना बना मुसीबत,एम्बुलेंस की देरी पर विधायक रुदौली राम चन्द्र यादव ने चालक से पूछा ,चालक ने कहा रेलवे फाटक बंद होने के कारण घूम कर आना पड़ा,वनवे होने के कारण एम्बुलेंस लाने में देरी हुई,जिस पर विधायक ने बिना किसी व्यवस्था के रेलवे क्रासिंग बंद करने के रेलवे के अधिकारियों के फ़रमान की शिकायत एडीएम अयोध्या से की।विधायक रुदौली ने कहा कि आप स्वयं देखे एडीएम साहब एम्बुलेंस तक के लिए कोई व्यवस्था रेलवे द्वारा नही की गई है।रोज़ाना काफ़ी संख्या में बच्चे ,रेलवे लाइन पार कर रहे है, लेकिन रेलवे प्रशासन को कोई परवाह नही।इस दौरान विधायक की बात से एसडीएम रुदौली विपिन सिंह भी पूर्ण सहमत दिखे।
