अयोध्या(यूपी) ! सब्र और इम्तिहान का पवित्र त्योहार ईद-उल-अजहा आज सोमवार को जिले में अकीदत के साथ मनाया जाएगा। खुदा के बारगाह में विशेष नमाज के बाद कुर्बानी देकर सुन्नत पेश की जायेगी। इसके लिए जिले भर की ईदगाह और मस्जिदें पूरी तरह सज गयी हैं। रविवार को इमाम, मोतवल्ली व स्थानीय लोगों के साथ प्रशासन भी साफ-सफाई व सुरक्षा को लेकर पूरी तरह मुस्तैद दिखा।