July 27, 2024

अयोध्या : हरित क्रांति की भाँति गाजे बाजे के साथ रुदौली रेंज में शुरू हुआ पौधरोपण महाकुंभ

0

मवई(अयोध्या) ! मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वन विभाग द्वारा रोपित किए जा रहे 22 करोड़ पौधों की कड़ी मे वन प्रभाग अयोध्या के रेंज रुदौली में निर्धारित समय 9 बजे से पौध रोपण का कार्य शुरू हो गया।स्टैटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेट की निगरानी में शुरू हुए पौधरोपण देखने में किसी क्रान्ति की मिशाल से कम नहीं थी।वन विभाग के साथ साथ शिक्षा चिकित्सा विकास पंचायत राजस्व सहित कई विभाग के अधिकारी व कर्मचारी इस ऐतिहासिक कार्य में जीतोड़ मेहनत कर रहे थे।रुदौली वन क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि रेंज के कुल 34 साइडों पर लगभग 3 लाख 88 हजार पौध का रोपण विभाग द्वारा किया गया।साथ ही लगभग साढ़े चार लाख पौध पंचायत,विकास,राजस्व,विद्युत,शिक्षा सहित लगभग 22 विभाग के लोगों किया गया।

सुल्तानपुर पूर्वी साइड पर निर्धारित समय नौ बजे जिला मंत्री धर्मेंद्र सिंह द्वारा एक पीपल का वृक्ष लगाकर पौधरोपण का शुभारम्भ किया गया।रेछ वन ब्लॉक में स्वयं सेक्टर मजिस्ट्रेट सैय्यद ततहीर अहमद द्वारा पौधरोपण शुरू कराया गया।रेछ के रोपण प्रभारी अरविन्द मिश्र द्वारा भी निर्धारित समय पर पौधरोपण शुरू कराया गया।मवई सेक्सन के फॉरेस्टर नरेंद्र राव ने बताया कि उनके पांचो साइडों पर दोपहर एक बजे तक निर्धारित लक्ष्य का लगभग 70% पौधरोपण हो गया।इनका दावा है कि सायं चार बजे तक इनके क्षेत्र में सारे पौधरोपण हो जाएंगे।रुदौली रेंज के डिप्टी रेंजर वीरेंद्र तिवारी ने बताया कि पौधरोपण का कार्य पूरे युद्ध स्तर पर चल रहा है।इन्होंने बताया निर्धारित समय के अंदर ही उनके सेक्सन रुदौली शुजगंज सैदपुर सहित पूरे रेंज में पौधरोपण का कार्य संपन्न हो जाएगा।

दोपहर लगभग एक बजे ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी के साथ तमसा नदी के उद्गम स्थल पर पहुंचे रुदौली विधायक रामचंद्र यादव गाजे बाजे के साथ पौधों का रोपण किया।इसके बाद दोनों जनप्रतिनिधि अफसरों के साथ जैसुखपुर गोसेवा केंद्र पहुंचे और बरगद पीपल पकड़िया नीम आंवला अशोक आदि पौधों का रोपण किया।

खंड विकास अधिकारी घनश्याम त्रिपाठी ने बताया कि ब्लॉक क्षेत्र के नूरपुर रानीमऊ पटरंगा गांव बरौली सहबादचक मैरामऊ मखदूमपुर सहित सभी ग्राम पंचायतों इस महाकुंभ के अवसर पर पौधरोपण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News