अयोध्या : बाबरी मस्जिद पक्षकार इकबाल अंसारी के आवास पर पढ़ी गई हनुमान चालीसा

अयोध्या ! सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मंदिर मस्जिद विवाद का हल के साथ देश मे आपसी मदभेद समाप्त हो जिसको लेकर अयोध्या में हिन्दू मुस्लिम दोनों एक साथ सामूहिक रूप से अल्लाह व भगवान से दुआ मांगी गई। बाबरी मस्जिद विवाद के मुख्य मुद्दई इकबाल अंसारी के आवास पर तपस्वी छावनी के महंत परमहंस ने हनुमान चालीसा पाठ वहीं इकबाल अंसारी ने भी आइते कुरान का पाठ किया।विश्व प्रसिद्ध अयोध्या आज बाबरी मस्जिद और राम मंदिर विवाद के नाम से जानी जाती है लेकिन अयोध्या में रहने वाली हिंदू और मुस्लिम के बीच गंगा जमुनी तहजीब से भी अयोध्या आज पीछे नहीं है बाबरी पक्षकार इकबाल अंसारी के आवास पर आज राम मंदिर निर्माण के लिए लगातार संघर्ष कर रहे तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने इकबाल अंसारी के आवास पर हनुमान चालीसा का पाठ किया है तो वही इकबाल अंसारी ने भी कुरान की आयतें पढ़ के अल्लाह से दुआ मांगी कि राम मंदिर और बाबरी मस्जिद मामले पर सुप्रीम कोर्ट सबूतों और साक्ष्यों के आधार पर जल्द फैसला करे।संत परमहंस ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट साक्ष्य के आधार पर सुनवाई कर जल्द से जल्द फैसला दे इस मामले पर अब ज्यादा दिनों तक तारीख नहीं पढ़नी चाहिए इसलिए आज भगवान से एक काम ना किया गया कि सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाए वर्षों से चल रहे विवाद अब समाप्त होना चाहिए दोनों समुदाय के लोग ए चाहते हैं या मामला समाप्त हो जिससे देश और अयोध्या का विकास बढ़े। आज जिस प्रकार से राजनीति के लिए कुछ अराजक तत्व दोनों समुदायों को लड़ाने का काम कर रहे हैं ऐसे लोगों की दुकानें बंद हो जिसके लिए भगवान से कामना की गई कि जल्द से जल्द इस मामले का निस्तारण हो।इकबाल अंसारी ने बताया कि आज देश को एक संदेश देने का कार्य किया गया है देश में मुस्लिम वा हिंदू सभी एक हैं और मुस्लिम समुदाय सभी धर्मों का सम्मान करती हैं । आज जिस प्रकार से मंदिर मस्जिद का मामला एक लंबे अरसे से चलता चला रहा है इस मामले का समाधान हो सुप्रीम कोर्ट जल्द से जल्द फैसला सुनाए यह फैसला सभी पक्षकार मानने को तैयार हैं।
