अयोध्या : 80 वर्षीय वृद्धा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

वृद्धा की मौत पर उसके पोते ने जताई हत्या की आशंका,मवई थाना क्षेत्र के महमदवापुर गांव का मामला,शव को पीएम भेज छानबीन में जुटी पुलिस।
मवई(अयोध्या) ! मवई थाना क्षेत्र के महमदवापुर में सोमवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में एक 80 वर्षीय वृद्धा की मौत हो गई।वृद्धा के पोते ने मवई थाने में एक प्रार्थना पत्र देकर हत्या की आशंका जताई है।सूचना पर पहुंचे मवई थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद यादव ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
जानकारी के मुताविक पति की मृत्यु के बाद अपने मायके महमदवापुर में रह रही सूर्यकला पत्नी स्वर्गीय राम अधार (80)की सोमवार की देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।मृतिका के पोते बरसाती वर्मा पुत्र राम तीरथ वर्मा ग्राम सल्हाभारी थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी ने मामले में हत्या की आशंका जताई है।जब कि ग्रामीणों का कहना है कि वृद्ध महिला की मौत स्वाभाविक हुई है।वृद्धा की सेवा कर रहे कृष्णा ने बताया इधर कुछ समय से इनका स्वास्थ्य काफी खराब था जिसकी सूचना इनके ससुराल वालों को देने के लिए फोन किया गया।लेकिन उन लोगों ने फोन नही उठाया।मौत की खबर पर उनके पोते बरसाती सोमवार की शाम महमदवापुर गांव आ गए थे।और सुबह होते ही उन्होंने हत्या की आशंका जता दी।हत्या की आशंका गाँव वालो के गले कतई नही उतर रही है।इस बावत प्रभारी निरीक्षक विनोद यादव ने बताया कि छानबीन व पूँछताक्ष में तो प्रथम दृष्टया मौत स्वाभाविक लग रही है।फिरहाल शव को पीएम के लिए भेज गया है।रिपोर्ट आने के बाद मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट होगा।
