July 3, 2025

अयोध्या !सीएम योगी कल आएंगे कुमारगंज कृषि विश्वविद्यालय

PicsArt_07-07-09.43.56.jpg

कुमारगंज(अयोध्या) ! उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आठ जुलाई को नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज आएंगे। अपने पहले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विश्वविद्यालय में कृषि विज्ञान केंद्रों की 26वीं वार्षिक जोनल वर्कशाप में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। इस वर्ष 26वीं वार्षिक कार्यशाला का मेजबान नरेंद्रदेव कृषि विश्वविद्यालय है।विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी उमेश पाठक ने बताया कि इस जोनल कार्यशाला में उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के 84 कृषि विज्ञान केंद्रों के वरिष्ठ वैज्ञानिक व विषय वस्तु विशेषज्ञ अपनी एक वर्ष की कार्य प्रगति व अगले एक वर्ष की कार्ययोजना लेकर उपस्थित होंगे। कार्यशाला आठ जुलाई को प्रारंभ होगी, जिसका समापन नौ जुलाई को होगा। कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह व भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ. त्रिलोचन महापात्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जेएस संधू ने विश्वविद्यालय स्तर पर तैयारियों की समीक्षा की है। साथ ही मुख्यमंत्री को गत सवा वर्षों में जो उपलब्धियां शिक्षा, शोध व प्रसार के क्षेत्र में मिल चुकी हैं। ऐसे स्थलों, प्रक्षेत्रों व अभिलेखों का अवलोकन कराने की तैयारी की जा रही है। ज्ञात हो कुलपति प्रो. जेएस संधू के कार्यभार ग्रहण करने के बाद से विश्वविद्यालय में निरंतर सकारात्मकता बनी हुई है। इस क्रम में प्रदेश के 26 जनपदों में शोध व प्रसार के नाम पर उपलब्ध हजारों एकड़ भूमि पर पहली बार खरीफ व रबी फसलों का उत्पादन प्रारंभ हो सका है। वहीं मत्स्यकीय प्रक्षेत्रों पर मछली उत्पादन की तैयारी पूरी की जा चुकी है।कुलपति ने विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों, शिक्षकों व कर्मियों के सेवा लाभ की रुकावटों का क्रम दूर किया तो अब उन्होंने वैज्ञानिकों को सीधे तौर पर अपने-अपने किसानों के ग्रुप बना कर उनसे सीधा संवाद करने का सूत्र दिया है। ऐसा पहली बार होगा जब विश्वविद्यालय का हर वैज्ञानिक किसानों के खेत-खलिहान व दरवाजों तक पहुंचकर उनकी जीवनशैली का अध्ययन करेगा और उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए विश्वविद्यालय सामूहिक रूप से प्रयास करेगा।मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर शनिवार को मंडलायुक्त मनोज मिश्र, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार तिवारी ने भी विश्वविद्यालय परिसर का भ्रमण कर प्रशासनिक व सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जेएस संधू के साथ विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया। इस दौरान निदेशक प्रसार डॉ. एपी राव वा अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. डीके द्विवेदी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading