अयोध्या: बच्ची के साथ मां की जलकर संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र चौकी मोतीगंज बाजार में संदिग्ध परिस्थितियों में मां व बेटी की जलकर शुक्रवार की सुबह मौत हो गई। इस दौरान घटना की जानकारी मिलते ही चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार मिश्र ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजवाया। पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार राय ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।
चौकी इंचार्ज मोतीगंज धर्मेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि मोतीगंज बाजार निवासी विश्वनाथ गौड़ की 28 वर्षीय पत्नी साधना गौड़ एवं 2 वर्षीय पुत्री गरिमा गौड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में जल कर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मृतका साधना की मां घटनास्थल पर पहुंच गई। बेटी का शव देख कर फफक फफक कर रोने लगी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतका ने कल रात में अपनी मां के पास फोन करके कहा कि मां आकर मुझे ले चलो नहीं तो यह लोग मुझे मार डालेंगे। आखिरकार मृतका की बात सच ही हो गई। मृतका का पति विश्वनाथ गौड़ कुछ दिन पहले शहर से कमाकर घर वापस आया था। पड़ोसियों ने बताया कि आए दिन विवाद होता रहता था। किसी को यह भी नहीं पता था कि आज यह दिन देखने को मिलेगा। बीकापुर के कोतवाल अश्वनी कुमार मिश्र ने बताया कि मां व पुत्री का शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाने के बाद पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया गया। अभी तक किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। पूछताछ के लिए मृतका के पति और सास को हिरासत में ले लिया गया है।
