अयोध्या ! अधेड़ की हत्या के मामले में परिजनों से मिले विधायक,दिया सख्त कार्रवाई का आस्वासन

0

विधायक रामचंद्र यादव ने परिजनों से मिलकर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने का कड़ा निर्देश दिया,30 जून को खेत में सो रहे अधेड़ किसान की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या हुई थी।

मवई(अयोध्या)! मवई थाना अंतर्गत पुलिस चौकी सैदपुर के वैशन पुरवा मजरे कसारी गांव में रामबली निषाद (55) पुत्र श्रीराम निषाद की 30 जून की रात बेरहमी से धार दार हथियार से हत्या कर दी गई थी । घर वालों ने बताया कि राजबली रात 8 बजे में खेतों की रखवाली करने गए थे जहां अज्ञात हमलावरों ने रात को धारदार हथियार से उनका गला काट कर हत्या कर दी गई।सुबह देर तक जब वह वापस घर नहीं लौटे तो बेटी कमलेशा ने खेत में जाकर देखा तो उसके पिता की खून से लथपथ लाश पड़ी मिली।वह किसी तरह भाग कर घर आई और परिजनों को जानकारी दी।सूचना पर रोते बिलखते सभी परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और फोन कर पुलिस को सूचना दी।सूचना पाकर सैदपुर चौकी प्रभारी जय किशोर अवस्थी,थानाध्यक्ष मवई,पुलिस क्षेत्राधिकारी रुदौली मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेजा गया । इस मामले में चौकी प्रभारी जय किशोर अवस्थी ने कि मृतक के लड़के संतोष की ओर से अज्ञात लोगों के नाम तहरीर दी गयी है।धारा 302 के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। इस मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है।फोरेंसिक टीम,डॉग स्क्वायड व् स्वाट टीम भी मौके पर पहुंची है।
सोमवार को विधायक रामचन्द्र यादव मृतक रामबली के घर परिवारीजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे घर मे मातम छाया हुआ था। विधायक ने रामबली निषाद की हत्या पर दुख जताते हुये जल्द से जल्द दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News