अयोध्या:एसएसपी खुद बाइक से निकलकर पहुंचे पूराकलन्दर मोड़,देखा चेकिंग अभियान

0


अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी वाहन चेकिंग अभियान की हकीकत जानने के लिए खुद बुलट बाइक से निकल पड़े। जहाँ पूराकलन्दर थाना तिराहा पर चल रही वाहन चेकिंग को देखा। और दारोगा और पुलिस कर्मियों के सर पर टोपी न होने पर फटकार लगाते हुए, टोपी लगाने सहित कई दिशा निर्देश दिया। एसएसपी आशीष तिवारी के कार्य करने की अलग शैली ने मंगलवार को लोगो के दिल में जगह बना गया। जनपद में चल रही वाहन चेकिंग अभियान की जाँच करने खुद निकल पड़े बुलेट से अपने पीआरओ के साथ सिविल ड्रेस में कप्तान चल रहे थे। उनकी स्कोर्ट लगभग एक किलोमीटर पीछे चल रही थी जिससे किसी को इसकी जानकारी न मिले। एसएसपी जैसे पूराकलन्दर तिराहा मोड़ पर बुलेट से पहुंचे और वाहन चेकिंग के स्थान पर बुलेट रोकी और हेलमेट उतारते जैसे पुलिस कर्मियों ने कप्तान आशीष तिवारी को देखा वैसे पुलिस कर्मी सहित राहगीर दंग रह गए। एसएसपी के इस कार्य की सराहना शुरू हो गयी। वही निर्देश दिया की जनता को अनायास न परेशान न करने की हिदायत दी। पूराकलन्दर थाना के बाद बीकापुर की तरफ चले गए। फिर स्कोर्ट एक किलोमीटर पीछे गयी बाद बीकापुर से पुनः वापस लौटे तो बिना रुके ही शहर की तरफ चले गएऔर पूराकलन्दर थाना तिराहा पर चेकिंग चलता रहा लगभग सात दर्जन वाहनों का चालान होगया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News