अयोध्या ! रुदौली सर्किल के तीनों थानों में बने आगंतुक हेल्प डेस्क का विधायक रामचंद्र यादव ने किया उद्घाटन

क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव ने फीता काटकर किया उद्घाटन,एसएसपी के निर्देश पर जिले के सभी थानों में बनाये गए आगंतुक हेल्प डेस्क।
रुदौली(अयोध्या) ! एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देश पर सीओ सर्किल रुदौली अन्तर्गत मवई पटरंगा व रुदौली थाने में बनाये गए आगंतुक हेल्प डेस्क का मंगलवार को समारोह पूर्वक इसका उद्घाटन किया गया।क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव ने फीता काटकर इस हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया।इस दौरान विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि एसएसपी की ये नई पहल बहुत ही अच्छी है।विधायक ने हेल्प डेस्क पर फरियादियों को मिलने वाले गुड़ को भी चखा।और यहां पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी भी की।हेल्प डेस्क अधिकारी ने बताया कि यहां फरियादियों को गुड के अलावा ठंडा पानी भी मिलेगा।मंगलवार को हेल्प डेस्क अधिकारी रही रागिनी चौहान व कीर्ति ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर स्थापित इस हेल्प डेस्क पर थाने में आने वाले सभी आगंतुक/फरियादियों को सबसे पहले आना होगा।जिन्हें पहले जलपान कराया जाएगा फिर उनकी समस्या सुनी व रजिस्टर पर नोट की जाएगी।साथ ही फरियादी की समस्या का निस्तारण व कृत कार्रवाई भी रजिस्टर पर अंकित किया जाएगा।विधायक रामचंद्र यादव ने कहा इस पहल से जहां पुलिस व जनता के बीच अच्छा सम्बन्ध स्थापित होगा।वही लोगों का पुलिस पर भरोसा भी बढ़ेगा।इस उद्घाटन समारोह अवसर पर ब्लॉक प्रमुख राजीव कुमार तिवारी भाजपा नेता रघुनंदन चौरसिया,धर्मेन्द्र सिंह,राजेश शर्मा,रामप्रेस यादव,अशोक बाबा संतोष कुमार वर्मा रामलौटन आदि लोग उपस्थित रहे।
