अलीगढ़ से भाजपा की चार बार सांसद रहीं शीला गौतम का निधन

अलीगढ़ ! अलीगढ़ संसदीय क्षेत्र से लगातार चार बार सांसद रहीं शीला गौतम का शनिवार की शाम को दिल्ली में निधन हो गया। उन्होंने पुष्पावती सिंघानिया रिसर्च इंस्टीटयूट दिल्ली दक्षिण में शनिवार की शाम साढ़े आठ बजे आखिरी सांस ली।वह पिछले कई दिनों से फेफड़ों के संक्रमण से बीमार से ग्रसित थीं। उनके पुत्र राहुल गौतम ने बताया कि तकरीबन 15 दिन से वह दिल्ली के उक्त अस्तपाल में भर्ती थीं और उनका इलाज जारी था। मूल रूप से गभाना तहसील गांव के वीरपुरा की निवासी शीला गौतम के पिता मोहन लाल गौतम संविधान निमात्री सभा के वरिष्ठ सभा में शामिल थे।अलीगढ़ में उनके नाम पर ही मोहन लाल गौतम महिला चिकित्सालय और और अन्य संस्थाओं के नाम रखे गए हैं। वह देश विदेश की प्रतिष्ठित स्लीपवैल गद्दों की कंपनी शीला फोर्म्स लिमिटेड की संस्थापक थी।जिसका टर्नओवर वर्तमान में कई करोड़ रुपये का है। इस कंपनी का आस्ट्रेलिया में भी कारोबार है। वह अलीगढ़ संसदीय क्षेत्र की 1991 से 2004 तक लगातार तेरह साल तक सांसद रहीं।
फोर्ब्स की अरबपति महिलाओं की सूची में मिला था स्थान
फोर्ब्स मैगजीन ने 2018 की सूची में 119 अरबपति भारतीयों की सूची में भारत की आठ महिलाओं ने अपनी जगह बनाई थी। इसमें अलीगढ़ की पूर्व सांसद शीला गौतम का नाम भी शामिल किया था। भारतीय महिलाओं में सावित्री जिंदल, किरण मजूमदार शॉ, स्मिता कृष्णा गोदरेज, लीना तिवारी, अनु आगा, शीला गौतम और मधु कपूर के नाम शामिल किए गए थे।शीला गौतम देश की आठ महिलाओं में सातवें नंबर पर शामिल थीं। दुनिया की रैंकिंग में शीला गौतम 1999 नंबर पर थीं, इनकी कुल संपत्ति 1.01 अरब डॉलर बताई गई थी।
