अयोध्या ! मोटरसाइकिल लदी कंटेनर के पीछे घुसी यात्रियों से भरी,दर्जन भर यात्री घायल

0

इस दर्दनाक हादसे में दर्जन भर लोग हुए घायल,गंभर रूप से घायल बस क्लीनर जिला अस्पताल रेफर,दिल्ली से लगभग सौ यात्रियों को लेकर विहार जा रही थी दो तल्ला बस,श्री साईं ट्रेवल्स कंपनी की है बस,अयोध्या जिले में प्रवेश कर पटरंगा थाना क्षेत्र में हुआ हादसे का शिकार।

पटरंगा(अयोध्या) ! राष्ट्रीय राजमार्ग पर मवई चौराहा के समीप सोमवार सुबह सात बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया।आगे चल रही मोटरसाइकिल से भरी एक कन्टेनर के पीछे यात्रियों से भरी बस घुस गई।इस हादसे में लगभग दर्जन भर यात्री घायल हो गए।हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल हाइवे चौकी प्रभारी दीपेंद्र विक्रम सिंह एसआई अभिषेक त्रिपाठी के साथ मौके पर पहुंचे पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने छः घायलों को एम्बुलेंस व स्वयं के वाहन से सीएचसी मवई भेजवाया।जहां गंभीर रूप से घायल बस क्लीनर को डॉक्टरों प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग पर मवई चौराहा के समीप कालिका होटल के सामने सोमवार की सुबह लगभग सात बजे यर दर्दनाक हादसा हुआ।प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कन्टेनर संख्या यूपी 78 डीपी 7531 आगे आगे चल रही थी कि अचानक सवारी बैठाने के लिए गाड़ी खड़ी के किए कि पीछे से तेज रफ्तार में दिल्ली से बिहार जा रही दो तल्ला बस संख्या यूपी 63 एटी 1418 ब्रेक लगाते लगते कन्टेनर के पीछे घुस गई।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया।बस में फंसे लोगों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर घायलों को निकालने का प्रयास करने लगे और पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पूरे दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे हाइवे चौकी प्रभारी अभिषेक त्रिपाठी सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी मवई भेजवा रहे थे।कि तभी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह पहुंचे तो देखा बस क्लीनर बस के दरवाजे में फंसा घायलावस्था में कराह रहा है।वे तुरंत स्वयं सिपाहियों संग उसे निकालने का प्रयास करने लगे।लेकिन बुरी तरह फंसे क्लीनर को निकाल न सके।फिर टैक्टर बुलाकर दरवाजे में रस्सी से बांधकर कर खींचने के बाद घायल खलासी को निकालकर तत्काल एम्बुलेंस से सीएचसी मवई भेजवाया जंहा डाक्टरों ने हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।बाकी सभी घायलों का इलाज सीएचसी मवई में चल रहा है।थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बस में लगभग 100 यात्री सवार थे।हादसे में घायल हुए रमेश यादव पुत्र शिव कुमार यादव सिरहा नेपाल,सोनू मुंडा पुत्र गोपाल मुंडा निवासी सप्तरी नेपाल, हकीम खां पुत्र मोहम्मद मुद्दीन निवासी सिपोल बिहार,मोहम्मद अनवर पुत्र मोहम्मद यूनुस भीखनपुर मुजफ्फरपुर बिहार,नंदकिशोर यादव पुत्र दुलार यादव मझौरा सुपौल बिहार,मोहम्मद अकबर पुत्र मोहम्मद मन्नान निवासी सुपौल बिहार लोग घायल हुए थे।जिन्हें उपचार हेतु सीएचसी मवई भेजवाया गया।इन्होंने बताया दोनों छतिग्रस्त वाहनो को हाइवे से हटवाकर राजमार्ग खाली करा दिया गया।

“अतिथि देवो भव” के साथ पटरंगा पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल।

मवई ! दिल्ली के सकूरपुर बस स्टेशन से रविवार की शाम 6 बजे निकलकर विहार जा रही श्री साई ट्रेवल्स की दो छतिया एयर कंडीशनर बस पटरंगा थाना क्षेत्र में हादसे का शिकार हो गया।जिसमें करीब दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए।जिसमें से छः लोगों को पुलिस ने सीएचसी भेजवाया।शेष अन्य मामूली रूप से घायल हुए दर्ज भर लोग आस पास के निजी डॉक्टरों से प्राथमिक उपचार कराकर घटनास्थल के समीप एक खेत मे लोग इकट्ठा हुए।पटरंगा पुलिस ने “अतिथि देवो भव” की सभ्यता व मानवता की मिशाल पेश करते हुए मामूली रूप से घायल हुए लोगों को चाय पानी की व्यवस्था कराई।साथ ही उनके परिजनों तक कुशल क्षेम की सूचना भी मोबाइल द्वारा भेजी और घायलों को उनके परिजनों से बात तक करवाई।

उपचार हेतु घटनास्थल पर बुलवाई डॉक्टरों की टीम।

मवई ! इस बस हादसे में कटे फटे गंभीर रूप से घायलों को तो उपचार के लिये पुलिस ने तत्काल सीएचसी मवई भेजवाया।लेकिन मामूली रूप से घायल लोगों के उपचार के लिये पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सीएचसी मवई के डॉक्टरों की एक टीम बुलवाई।एसओ की सूचना पर सीएचसी अधीक्षक डा0 रविकांत वर्मा की अगुवाई में डॉक्टरों व फार्मासिस्टों की सात सदस्यीय टीम ने घटनास्थल पहुंचकर मामूली रूप से घायल राकेश उर्फ रमन बिहार 32 वर्ष,आठ माह बाद अपने मामा मो0 इशरार शेख के साथ घर जा रहे मो0 अकबर पुत्र मो0 मन्नान बिहार 19,याकूब 65,अलाउद्दीन पुत्र मो0 मंजूर विहार 16,अब्दुल वहाब 38,मो0 कयामुद्दीन 36,मो0 निजामुद्दीन 39,मो0 हन्नान 21,मो0 नौशाद 60,मो0 सहादुल्ला 18,मो0 जीशान 20,रफत परबीन 35 वर्ष का भी उपचार किया और रास्ते मे दर्द आदि की समस्या के निदान के लिये सभी घायलों को दर्द बुखार की दवा भी दी।इस दौरान हाइवे चौकी प्रभारी दीपेंद्र विक्रम सिंह भी मौजूद रहे।

गंतव्य स्थान तक जाने के लिये वाहन का कार्य प्रबंध।

यूं तो हादसे के बाद बस पर सवार लगभग सौ यात्रियों में से अधिकतम लोग आस पास के निजी डॉक्टरों से प्राथमिक उपचार कराकर अलग अलग वाहनों से चले गए।लेकिन हल्की फुल्की चोट खाये लगभग 33 यात्री घटनास्थल पर ही पांच बजे तक रुके रहे।जिन्हें पटरंगा पुलिस दवा उपचार के बाद श्री साईं ट्रेवल्स कम्पनी के मालिक से बात कर दूसरे वाहन का प्रबंध कराया।और इन सबको भी इनके गंतव्य स्थान के लिये रवाना किया।सभी घायल यात्रियों ने अयोध्या जिले की पटरंगा पुलिस द्वारा मिली मदद के लिये उन्हें धन्यवाद कहकर विहार के लिये रवाना हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News