अयोध्या ! शासन की ओर से नामित नोडल अधिकारी ने पौधशालाओं का किया औचक निरीक्षण
आगामी वर्षाकाल में माइक्रोप्लान के तहत होने वाले पौधरोपण की तैयारियों का लिया जायजा,रुदौली व रेछ पौधशाला का औचक निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
मवई(अयोध्या) !आगामी वर्षाकाल में होने वाले पौधरोपण को लेकर शासन की ओर से नोडल अधिकारी बनाये गए आदित्य कुमार ने रुदौली रेंज की पौधशालाओं में उगाए जा रहे पौधों की तैयारियों का जायजा लिया।उन्होंने पौधों में कंपोस्ट खाद डालने और नष्ट हो चुके पौधों की जगह दूसरे पौधे लगाने के लिए वनक्षेत्राधिकारी को निर्देश दिया।
बता दे कि आगामी वर्षाकाल 2019 में प्रदेश के अंदर कुल 22 करोड़ पौधों का रोपण किया जाएगा।इस लक्ष्य को पूरा करने के लिये एक माइक्रो प्लान भी तैयार किया गया।इस माइक्रो प्लान के तहत वन विभाग के अलावा 22 अन्य विभागों का लक्ष्य निर्धारित किया गया।सभी विभाग अपने अपने लक्ष्य के अनुरूप आगामी वर्षाकाल में एक अभियान के तहत पौधरोपण करेंगे।इसी माइक्रो प्लान में प्रदेश के सभी ग्राम प्रधान के अलावा सम्मानित किसान भाइयों को भी प्रेरित कर पौरोपण कराने की योजना है।इस कार्यक्रम में अयोध्या जिले के नोडल अधिकारी के रूप में नामित आदित्य कुमार ने जिले के रुदौली वन रेंज अन्तर्गत बसौड़ी व रेछ पौधशाला का निरीक्षण किया और माइक्रोप्लान के तहत रुदौली रेंज को मिले पौधरोपण लक्ष्य को नर्सरी में उगाए गए पौधों की संख्या व उनकी प्रगति का अवलोकन किया।रेछ पौधशाला पर पहुंचे नोडल अधिकारी के सवाल पर डिप्टी रेंजर सैय्यद ततहीर अहमद ने बताया कि माइक्रोप्लान में मिले लक्ष्य के तहत रेछ पौधशाला पर कुल 2 लाख 28 हजार पौध तैयार है।जिसमें से 1 लाख 65 हजार 925 पौध विभागीय वृक्षारोपण के लिये 50 हजार 585 पौध अन्य विभाग सहित काश्तकारों को 11 हजार 490 ब्रिक्री हेतु है।जिस पर नोडल अधिकारी काफी प्रसन्न भी हुए।इसी तरह बसौड़ी पौधशाला पर 1लाख 81हजार 699 पौध आगामी वर्षाकाल में रोपण हेतु तैयार है।
डीएफओ डा0 रवि कुमार ने जिले के नोडल अधिकारी को अवगत कराते हुए बताया कि आगामी वर्षाकाल मे प्रदेश में होने वाले 22 करोड़ पौधरोपण के परिपेक्ष अयोध्या जनपद को कुल 40 लाख पौधरोपण कराने का लक्ष्य मिला है।जिसमें 18 लाख पौधरोपण वन विभाग करवाएगा शेष 22 लाख पौधरोपण जिले के अन्य 22 विभागों को मिला है।इन्होंने बताया कि।जिले की पौधशालाओं में पर्याप्त पौध उपलब्ध है।इस मौके पर उप प्रभागीय वनाधिकारी डा0 एके सिंह के अलावा वनक्षेत्राधिकारी रुदौली ओपी सिंह फॉरेस्टर वीरेंद्र तिवारी सैय्यद ततहीर अहमद नरेंद्र राव अरविंद मिश्र हरिशंकर यादव सहित अन्य वनकर्मी मौजूद रहे।