रौजागांव(अयोध्या) ! लोकतंत्र का महापर्व: सात समुंदर पार से उठ रहा देश प्रेम का ज्वार
विदेश में रहकर हिन्दुस्तान की आवाम में जगायेंगे मतदान जागरूकता की अलख।
एसएसआर मेडिकल कालेज के मॉरीशस के चेयरमैन है डा0 आरपीएन सिंह।
रुदौली(अयोध्या) ! लोकतंत्र का उत्सव शुरू हो चुका है।चंहुँ ओर सिर्फ चुनावी बयार ही चल रहा है।इस उत्सव को लेकर सात समुंदर पार मॉरीशस देश मे रह रहे आरपीएन सिंह के दिल मे भी इस महापर्व में सहभागी बनने की सोंच बनाकर हिन्दुस्तान के लोकतंत्र को मजबूत करने की ठानी है।मॉरीशस देश मे रहने वाले अवध की माटी का ये लाल विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक अभियान चलाकर लोगों में मतदाता जागरूकता की अलख जागायेगा।इस सम्बंध में गुरुवार को डा0 निहाल रजा की ओर से डीएसएम पब्लिक स्कूल रौजागांव में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता रुदौली उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह व संचालन भावना मिश्रा ने किया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एसएसआर मेडिकल कालेज मॉरीशस के चेयरमैन डा आरपीएन सिंह ने कहा कि
हम अयोध्यावासी है हमें अपना कर्तव्य निभाना है।लायंस क्लब रुदौली ने जो वादा किया उसे निभाना है।मतदान में अयोध्या को नंबर वन बनाना है।श्री सिंह ने कहा कि लोकतन्त्र आमजनमानस के लिये एक तोहफा है।जिसे देश के नागरिक होने के नाते हम सभी को मिला है।लोकतंत्र की शुरुवात वोट व चुनाव से है।और हर नागरिक को वोट देने का दायित्व है। इन्होंने अवध क्षेत्र के सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि लोकतंत्र के इस महायज्ञ में आप सभी अपने कीमती वोंट की आहुति देकर राष्ट्र के निर्माण में भागीदारी निभाएं।एसडीएम ज्योति सिंह ने कहा आपका कर्तव्य है कि आप अच्छी सरकार चुने। आपकी नैतिक जिम्मेदारी है। अपने अधिकार को बेजा गंवाए नहीं, हर पांच साल में क्रांति ला सकते हैं।सीओ धर्मेन्द्र सिंह यादब ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से निश्चित ही वोटिंग प्रतिशत बढ़ेगा।यहां पर मतदाता जागरूकता के तमाम कार्यक्रम अभियान के तहत चलाए जा रहे है।नई सोच से ही ऐसे अभियान सफल हो सकते है।डॉ. निहाल रजा ने कहा कि मतदाता जागरूकता का यहां पर अभियान शुरू किया जा रहा है। हम यकीन दिलाते हैं कि रुदौली सहित जिले में वोटिंग प्रतिशत बढ़ेगा।इस मौके पर प्रिंसिपल किरन गुप्ता,कोआर्डिनेटर डॉ भावना मिश्रा,एसएसआई शमशाद,अनिल खरे,चीफ एडवाइजर हुमा नेहाल,आरबी सिंह, शिक्षक आदित्य पाठक,एसआर त्रिपाठी,राहुल देव,अरविंद यादव,सहित नागरिक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
हेलीकॉप्टर से मतदाताओं को किया जाएगा जागरूक
एसएसआर मेडिकल कालेज मॉरीशस के चेयरमैन डॉ. आरपीएन सिंह ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण उनका हेलीकॉप्टर नही आ सका।इन्होंने बताया कि शीघ्र ही इनका अपना निजी हेलीकॉप्टर रुदौली आएगा और उसमे छात्र छात्राओं को बैठाकर रुदौली क्षेत्र के गांव गांव के ऊपर भ्रमण करवाया जाएगा।और इस दौरान मतदाता जागरूकता सम्बन्धी पर्चे भी विभिन्न गांवों में हेलीकॉप्टर से बंटवाए गए। यह अपने आप में नया अभिनव प्रयोग होगा।
सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा
गोष्ठी के दौरान मॉरीशस से अपने पिता डा0 आरपीएन सिंह के साथ आये राजबर्धन सिंह ने कहा मैं लंदन मॉरीशस सहित अन्य कई विदेश में रहकर शिक्षा प्राप्त की।लेकिन इस दौरान उन्होंने महसूस किया कि सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा।राजवर्धन ने बताया कि जब वे विदेश में थे तो उन्हें अवध का दाल चावल व यहां की प्राकृतिक हवा वातावरण की बहुत याद आती थी।
चलाया हस्ताक्षर अभियान।
गोष्ठी के दौरान आरपीएन सिंह ने आगामी छः मई को होने वाले मतदान में प्रतिभाग करने वाले मतदाताओ के लिये हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम भी शुरू कराया है।इन्होंने कहा कि हमे हर सम्भव वो सारे प्रयास करने होंगे जिससे मतदान की प्रतिशतता में बढ़ोत्तरी हो सके।