May 9, 2025

चौधरी नगर चांदपुर में भाजपा कार्यालय का विधायिका शोभा सिंह ने किया उद्घाटन

fb_img_15556303363758025977549324448762.jpg


फैजाबाद संसदीय सीट के भाजपा प्रत्याशी सांसद लल्लू सिंह चैहान की चुनावी व्यूहरचना के लिये आज बीकापुर कस्बा बाजार के चौधरी नगर चांदपुर में हवन पूजन के बीच वैदिक मंत्रोपचार के साथ बीकापुर की विधायक श्रीमती शोभासिंह चौहान ने संगठन के पदाधिकारियों/कार्यकर्ताओ के संग फीता काटकर चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। कार्यालय उद्घाटन के बाद बीकापुर आंशिक विधानसभा के 66 मतदान केन्द्रों के 114 बूथों के सभी सेक्टर प्रमुखों व बूथ प्रभारियों के साथ बठैक कर चुनावी रणनीति की योजना बनायी। अपने संक्षिप्त सम्बोधन में विधायक शोभासिंह चैहान ने सेक्टर प्रमुखों व बूथ प्रभारियों को चुनावी प्रचार का सेनापति बताते हुए उन्हे मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिये भाजपा प्रत्याशी को चुनाव में फतह दिलाने के लिये पूरी ताकत से लगकर जनसमर्थन बटोरने का आग्रह किया। विधायक पुत्र डा0 अमित सिंह ने भाजपा के रीति नीति और उनके विभिन्न योजनाओ व कल्याणकारी कार्यक्रमो की चर्चा करते हुए सभी पदाधिकारियों में ऊर्जा फूंकी और उनसे सबका साथ-सबका विकास के मूल मंत्र पर चुनावी फतह के लिये पूरे मनोयोग से डटकर गांव गांव घर घर जाकर भाजपा प्रत्यासी लल्लू सिंह को भारी मतो से जिताने की अपील किया। उद्घाटन समारोह में विधायक शोभासिंह चौहान ,डा0 अमित सिंह के अलावां बीकापुर विधानसभा प्रभारी ब्रम्हानन्द शुक्ला, सांसद प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह, भाजपा नेत्री गुलशन बिन्दु, भाजयूमो जिलाध्यक्ष शिवम सिंह, डा0 सूर्यप्रसाद श्रीवास्तव ,डा0 विजय बहादुर तिवारी ,राजन पाण्डेय ,राकेश पाण्डेय राना, ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में मण्डलाध्यक्ष इन्द्रसेन सिंह, मंत्री अनिल उपाध्याय, रामकुमार बारी ,व्यापार मण्डल अध्यक्ष अशोक गुप्ता ,विनोद वर्मा ,पवन चौरसिया ,बलवन्त सिंह ,सुजीत पाण्डेय, वेद मिश्रा ,राजेंद्र वर्मा ,विनोद पटेल ,गोमती तिवारी ,जंग बहादुर तिवारी ,राजकुमार गुप्ता , शैलेंद्र कुमार उर्फ मोनू पाण्डेय ,भरतजी श्रीवास्तव सहित बडी संख्या में भाजपा समर्थक व संगठन के कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading