अनाधिकृत रूप से नामांकन पत्र उपलब्ध कराने पर,उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र यादव सस्पेंड
अयोध्या जनपद में फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के नामांकन के अन्तिम दिन अनाधिकृत रूप से प्रत्याशी को नामांकन पत्र उपलब्ध कराने के मामले में जिलाधिकारी अनुज झा के निर्देश पर उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र यादव को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र कुमार ने सस्पेंड कर दिया है। मामले में शामिल होमगार्ड प्रमोद दुबे के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। प्रकरण सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए वीडियो से पकड़ा गया है।होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई के लिए कमांडेंट को भी जिलाधिकारी ने निर्देश दे रखा है। निलम्बित किया गया उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र यादव इनायतनगर थाने में पोस्ट था।