एक सप्ताह तक बाधित रहेगी मवई क्षेत्र कें 46 गांवो में विद्युत आपूर्ति

मवई क्षेत्र के इन गावों में बाराबंकी जिले कें रामसनेहीघाट पावर हाउस सें होती है विद्युत सप्लाई।
क्षेत्रीय अवर अभियंता रामचंद्र सिंह ने बताया कि मवई फीडर पर इस समय मेंटिनेंस का कार्य चल रहा जिससे सप्लाई कम मिलेगी
मवई(अयोध्या)! मवई ब्लॉक क्षेत्र के लगभग 46 गांवो के विद्युत उपभोक्ताओं को लगभग एक सप्ताह दिन में सप्लाई बहुत कम मिलेगी।इसके लिये आप लोग परेसान न हो।आनें वालें समय में भीषण गर्मी कें आसार आमजनमानस अभी सें ही महसूस कर रहा है।भीषण गर्मी में विद्युत उपभोक्ताओ को किसी प्रकार की विधुत विभाग सें परेशानी न हो इसकें लिये विभाग अभी सें पूरी तैयारी में जुट गया है।और मवई फीडर पर मेंटिनेंस का कार्य शुरू किया।इसलिये लगभग एक सप्ताह तक दिन में सप्लाई काम मिलेगी।रामसनेहीघाट कें अपर अभियंता रामचन्द्र सिहं नें बताया कि भीषण गर्मी में क्षेत्रीय उपभोक्ताओ को सुचारू रूप सें विधुत उपलब्ध करानें कें लियें स्थानीय विधुत उपकेन्द्र पर लगें 5 केवीए कें ट्रांसफार्मर कों बदलनें का कार्य 4 अप्रैल सें शुरू हो रहा है। जिसकें स्थान पर 10 केंवीए का ट्रांसफार्मर रखा जाएगा।जिससें लगभग 4 अप्रैल सें लेकर 12 अप्रैल तक का समय लगेगा।जिससें अयोध्या जनपद कें मवई क्षेत्र में लगभग चार दर्जन गांवों की विधुत सप्लाई बाधित रहेगी। क्षेत्रीय लायनमैन गुफरान खा ने बताया हम सभी का प्रयास है कि कार्य शीघ्र ही निपटा लिया जाय।लेकिन तब तक एक ही ट्रांसफार्मर से मवई व अन्य दूसरे फीडरों पर काट काट सप्लाई दी जाएगी।
