बिहार के गया में पीएम मोदी की रैली में हंगामा, लोगों ने फेंकीं कुर्सियां, चले जूते-चप्पल


बिहार के गया में पीएम मोदी की रैली में हंगामा, लोगों ने फेंकीं कुर्सियां, चले जूते-चप्पल
बिहार के जमुई में रैली को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी गया पहुंचे। लेकिन पीएम मोदी पहुंचने से पहले लोगों ने रैली स्थल पर जमकर बवाल काटा। खबरों के मुताबिक, पीएम मोदी की रैली स्थल पर लोगों ने एक-दूसरे पर जूते-चप्पल फेंकने लगे, कुर्सियों से हमला करने लगे। मामला इतना बिगड़ गया कि माहौल को शांत कराने के लिए कई बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच में आना पड़ा। हालांकि, इस हादसे में किसी के घायल होने की अब तक कोई खबर नहीं है।
जमुई में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी
गौरतलब है कि इससे पहले पीएम ने जमुई में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। जहां उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साबह अंबेडकर का अपमान किया है। एनडीए की सरकार बाबा साहब का सम्मान कर रही है। जो भी बाबा साहब को पूज्य मानते हैं, वे कांग्रेस को कभी साथ नहीं देंगे।
