रुदौली अहिरन पुरवा-विवाहिता की मौत, महिला के परिजनों ने ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप

0


कोतवाली क्षेत्र के एक गांव मे विवाहिता की संदिग्ध हाल त मे मौत हो गई पडोसी की सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष वालों ने डायल 100 के साथ कोतवाली पुलिस को सूचित करते हुए हत्या कर राज छु पाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार रूदौली कोतवाली क्षेत्र के अहिरन पुरवा मजरे बहरास में शनिवार को दोपहर लगभग 12 बजे गीता उर्फ नीलम आयु 28 वर्ष की संदिग्ध हालत मे मौत हो गई पड़ोसन शुक्ला देवी की सूचना पर पहुंचे मृतका के पिता राम सागर पुत्र भाईलाल निवासी पूरेपनई मजरे जरायल खुर्द थाना पटरंगा जब बहरास पहुंचे तो लडकी के मरने का कारण पति श्याम बाबू सहित परिजनों से जानकारी करना चाहा तो लोग गोलमटोल करने लगे जिससे मायके पक्ष से गए लोगों का सचयकीन मे बदल गया और बिना देर किए मृतका के भाई मुकेश कुमार ने डायल 100 व कोतवाल रूदौली को सूचना दी पिता रामसागर ने बताया कि मृतका का बाल विवाह हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार श्यामबाबू पुत्र काशीराम के साथ हुआ था। शादी के लगभग 10 वर्ष के बाद लडकी का गौना दिया गया था तब से दानदहेज को लेकर ससुरालीजनों द्वारा मृतका को पडताडित किया जाता था लेकिन तब भी हमलोग मामले को दबाते और लडकी को समझाते चले आए जबकि मृतका के लगभग 6 वर्ष का एक लड़का अनमोल है उक्त सम्बन्ध में कोतवाली विश्वनाथ यादव ने बताया कि मामले की जानकारी है शव को पीएम के लिए भेजा रहा है तहरीर मिली है जांच करकार्यवाही की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News